
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रोटरी मंडल का विशेष सम्मेलन मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ में चौपाल स्वरूप आयोजित किया गया। सम्मेलन में Ratlam, मंदसौर, नीमच और मनासा के रोटरी क्लबों ने सक्रिय रूप से सहभागिता दर्ज की।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए रोटरी मंडलाध्यक्ष सुशील मल्होत्रा ने कहा कि रोटरी सेवा की पहचान समाजहित में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों से है। उन्होंने बताया कि डायलिसिस सेंटर, रक्तदान शिविर, पौधारोपण अभियान, गरीब विद्यार्थियों को शैक्षणिक सामग्री वितरण, दिव्यांग सेवा और मेडिकल इक्विपमेंट बैंक जैसे प्रकल्पों के माध्यम से समाज के सर्वहारा वर्ग को सीधा लाभ मिल रहा है। सम्मेलन के दौरान उत्कृष्ट सेवाओं के लिए रोटरी क्लब ऑफ Ratlam को सेवा सम्मान प्रदान किया गया, जिसके लिए उपस्थित सदस्यों ने क्लब का अभिनंदन किया। इस अवसर पर पूर्व मंडलाध्यक्ष धीरेन दत्ता, कर्नल महेंद्र मिश्रा, मुकेश कुमार साहू, नितिन डाफरिया तथा रूबी मल्होत्रा सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

