18.3 C
Ratlām

Ratlam Medical College is Unsafe : बदमाशों ने 2 दिन में 3 छात्राओं से की छेड़छाड़

- डीन ने एक बार फिर दिखाया संवेदनहीनता का चेहरा, आक्रोशित स्टूडेंट ने बंगला घेरा

Ratlam Medical College

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूजमध्य प्रदेश का रतलाम जिला मुख्यालय में स्थापित शासकीय मेडिकल कॉलेज (Ratlam Medical College) खराब स्वास्थ्य सेवाओं के अलावा अब छात्रा स्टूडेंट के लिए असुरक्षित हो चुका है। बाहरी युवकों ने 2 दिन में 3 छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की। पूरी घटना सामने आने के बाद कॉलेज (Ratlam Medical College) डीन डॉ. अनिता मूथा की संवेदनहीनता से स्टूडेंट में आक्रोश पनपा दिया और बंगले का घेराव कर दिया। Ratlam Medical College के सीनियर व जूनियर विद्यार्थियों को अपनी आवाज उठाने के लिए कई इंटर्न डॉक्टर के साथ औद्योगिक थाने जाना पड़ा और थाना प्रभारी को आवेदन दिया। देर रात बाइक सवार बदमाश के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है।

सैलाना रोड स्थित डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय मेडिकल कॉलेज (Ratlam Medical College) में बुधवार देर शाम 2 छात्राओं के साथ छेड़छाड़ होने का मामला सामने आया है। शाम 7.50 बजे छात्रा कॉलेज के कैंपस में इवनिंग वॉक कर रही थी। तभी बाइक सवार बदमाश ने छेड़छाड़ की और टच कर धक्का देते हुए निकला। इसके बाद उसी बदमाश ने कॉलेज गेट पर एक अन्य छात्रा के साथ छेड़छाड़ की और फरार हो गया। बदमाश ने मुंह पर मफलर बांध रखा था। कुछ देर बाद छात्र-छात्राओं ने मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित पुलिस चौकी पर शिकायत की। साथ ही डीन डॉ. अनिता मूथा को घटना की जानकारी दी। गुरुवार की सुबह डीन डॉ. मूथा ने दोनों छात्राओं से चर्चा की और कानूनी कार्रवाई से इनकार किया। दोपहर में भी एक अन्य छात्रा के साथ भी बाइक सवार बदमाश ने छेड़छाड़ की। इसको लेकर देर शाम को छात्र-छात्राओं सहित इंटर्न डॉक्टर एकत्रित होकर औद्योगिक थाना क्षेत्र पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई।

साइकिल स्टैंड पर Cctv में दिखा बदमाश

Ratlam Medical College परिसर में साइकिल स्टैंड पर लगे Cctv में काले रंग की बाइक पर मुहं पर मफलर बांधकर बदमाश जाते हुए दिखाई दे रहा है। पुलिस बाइक का नंबर ट्रेस करने के साथ ही आरोपी की तलाश में जुट गई है। वहीं गुरुवार को दोपहर में छेड़छाड़ करने वाले बाइक सवार बदमाश को भी पुलिस तलाश रही है। घटना को लेकर गुरुवार की रात एएसपी राकेश खाखा टीम के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंचे और निरीक्षण किया। उन्होंने Cctv खंगालने के साथ ही संबंधित पुलिस अफसरों को आवश्यक निर्देश दिए।

हम घर में ही नहीं है सुरक्षित 

इंटर्न डॉ. प्रथम शर्मा ने बताया कि बुधवार की शाम को हुई घटना के बाद हम घर में सुरक्षित नहीं है। बाइक पर आए बाहरी व्यक्ति ने 2 छात्राओं के साथ छेड़‌छाड़ की है। इसको लेकर हम थाने पर आए हैं। आरोपी की गिरफ्तारी व कॉलेज की चौकी पर स्टाफ बढ़ाने की मांग की है।

घटना के बाद डीन का बेतुका बयान

3 छात्राओं के साथ बाहरी बदमाश ने छेड़छाड़ की है। मेन रोड पर बेरिकेड्स लगवा दिए हैं और हॉस्टल की तरफ शुक्रवार को लग जाएंगे। परिसर में आने वाली हर बाइक के नंबर नोट करने के निर्देश दिए हैं। सुरक्षा एजेंसी को सिक्योरिटी बढ़ाने को कहा है। – डॉ अनिता मूथा, डीन, मेडिकल कॉलेज

प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच कर रहे हैं

Ratlam औद्योगिक थाना क्षेत्र प्रभारी सत्येंद्र रघुवंशी ने बताया कि Ratlam Medical College के छात्रों ने लिखित शिकायत दी है। Cctv कैमरे खंगाल रहे हैं। एक बदमाश नजर आया है। उसकी तलाश की जा रही है। सुरक्षा को लेकर चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। बाइक सवार पर प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच कर रहे हैं।

Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com

Latest news

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here