22.7 C
Ratlām

Ratlam : Ipca फाउंडेशन की पहल से जिले में 2 हजार से अधिक निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन

- ग्रामीण अंचलों में नेत्र स्वास्थ्य को लेकर बढ़ा भरोसा

Ipca Foundation initiative in Ratlam

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज Ipca लैबोरेट्रीज की सामाजिक दायित्व इकाई इप्का फाउंडेशन मुंबई द्वारा Ratlam जिला अंधत्व निवारण समिति के सहयोग से Ratlam जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों के माध्यम से पिछले तीन वर्षों में अब तक लगभग 2 हजार मोतियाबिंद ऑपरेशन निशुल्क एवं सफलतापूर्वक किए जा चुके हैं।

इसी क्रम में वर्ष 2025 में भी Ipca फाउंडेशन द्वारा 5 नवंबर 2025 से नेत्र शिविरों की श्रृंखला प्रारंभ की गई है, जिसके अंतर्गत पात्र मरीजों की जांच कर उन्हें निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन की सुविधा प्रदान की जा रही है। अभियान के अंतर्गत 11 दिसंबर को ताल में आयोजित नेत्र जांच शिविर में 24 मरीजों की जांच की गई। चयनित मरीजों को रतलाम जिला चिकित्सालय लाकर विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उनके मोतियाबिंद के सफल ऑपरेशन किए गए।

मरीजों से मिले इप्का वाइस प्रेसिडेंट

ऑपरेशन के दौरान Ipca लैबोरेट्रीज के वाइस प्रेसिडेंट दिनेश सियाल ने मरीजों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और उनसे संवाद किया। इस अवसर पर इप्का के मेडिकल ऑफिसर मनीष गुप्ता, जिला चिकित्सालय के नेत्र विशेषज्ञ डॉ. एसएस गुप्ता एवं विक्रम कोठारी भी उपस्थित रहे। डॉ. गुप्ता ने दिनेश सियाल का स्वागत करते हुए Ipca फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे निरंतर सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।

ग्रामीणों में शिविरों को लेकर गहरा विश्वास

Ipca फाउंडेशन द्वारा आयोजित नेत्र जांच एवं ऑपरेशन शिविरों के प्रति ग्रामीण अंचलवासियों में गहरा विश्वास देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में ग्रामीण इन शिविरों का लाभ उठा रहे हैं, जिससे जरूरतमंद मरीजों को समय पर बेहतर उपचार मिल रहा है। 

Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com

Latest news

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here