
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। Ipca लैबोरेट्रीज की सामाजिक दायित्व इकाई इप्का फाउंडेशन मुंबई द्वारा Ratlam जिला अंधत्व निवारण समिति के सहयोग से Ratlam जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों के माध्यम से पिछले तीन वर्षों में अब तक लगभग 2 हजार मोतियाबिंद ऑपरेशन निशुल्क एवं सफलतापूर्वक किए जा चुके हैं।

इसी क्रम में वर्ष 2025 में भी Ipca फाउंडेशन द्वारा 5 नवंबर 2025 से नेत्र शिविरों की श्रृंखला प्रारंभ की गई है, जिसके अंतर्गत पात्र मरीजों की जांच कर उन्हें निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन की सुविधा प्रदान की जा रही है। अभियान के अंतर्गत 11 दिसंबर को ताल में आयोजित नेत्र जांच शिविर में 24 मरीजों की जांच की गई। चयनित मरीजों को रतलाम जिला चिकित्सालय लाकर विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उनके मोतियाबिंद के सफल ऑपरेशन किए गए।
मरीजों से मिले इप्का वाइस प्रेसिडेंट
ऑपरेशन के दौरान Ipca लैबोरेट्रीज के वाइस प्रेसिडेंट दिनेश सियाल ने मरीजों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और उनसे संवाद किया। इस अवसर पर इप्का के मेडिकल ऑफिसर मनीष गुप्ता, जिला चिकित्सालय के नेत्र विशेषज्ञ डॉ. एसएस गुप्ता एवं विक्रम कोठारी भी उपस्थित रहे। डॉ. गुप्ता ने दिनेश सियाल का स्वागत करते हुए Ipca फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे निरंतर सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।
ग्रामीणों में शिविरों को लेकर गहरा विश्वास
Ipca फाउंडेशन द्वारा आयोजित नेत्र जांच एवं ऑपरेशन शिविरों के प्रति ग्रामीण अंचलवासियों में गहरा विश्वास देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में ग्रामीण इन शिविरों का लाभ उठा रहे हैं, जिससे जरूरतमंद मरीजों को समय पर बेहतर उपचार मिल रहा है।

