
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम शहर को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई में अब बेखौफ रंगदारी नजर आने लगी है। ऐसा ही एक मामला कॉलेज रोड से सामने आया। Ratlam नगर निगम टीम को जमकर गालियां दीं। वीडियो बनाने लगे तो हाथ पकड़कर मोबाइल गिरा दिया। फिर सैफअली उर्फ मुत्रा ने जान से मारने की धमकी भी दी। Ratlam निगम के राजस्व अधिकारी ने थाने में आवेदन दिया है। Ratlam पुलिस का कहना है कि Ratlam निगम के कर्मचारियों से दस्तावेज मांगे हैं उसके बाद एफआईआर की जाएगी।


Ratlam में अतिक्रमण हटाओ मुहिम चलाई जा रही है। कॉलेज रोड पर अतिक्रमण कर चश्मे बेचने वालों ने दुकानें लगा रखी थीं। निगम ने इन्हें यहां से हटाकर Ratlam मेडिकल कॉलेज सालाखेड़ी क्षेत्र में दुकाने लगाने के लिए जगह दी है। इसके बावजूद कुछ चश्मे वाले अभी भी यहीं पर दुकानें लगा रहे हैं, जिससे यातायात प्रभावित हो रही है। रविवार सुबह 11.30 बजे नगर निगम की टीम गाड़ी से पहुंची तो वहां सैफअली उर्फ मुन्ना पिता मुश्ताक स्टैंड पर चश्मे लगाकर दुकान चला रहा था। टीम ने दुकान हटाने को कहा तो टीम में शामिल जितेंद्र घावरी, मुकेश माली, रवि टांक एवं गाड़ी चालक रोहित योगी को सैफअली ने गालियां दीं। इससे रोका तो उसने जान से मारने की धमकी दी। कर्मचारियों ने बताया कि सैफअली ने सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के साथ उनके साथ जातिसूचक शब्दों का भी उपयोग किया। मोबाइल से वीडियो बनाने लगे तो हाथ पकड़कर मोबाइल गिरा दिया। राजस्व अधिकारी राजेंद्रसिंह पंवार ने बताया कि स्टेशन रोड थाने में आवेदन दिया है।
मवेशी उतारने वालों के खिलाफ एफआईआर नहीं
रोड से पकड़े गए मवेशी गाड़ी से जबरन उतारने वालों के खिलाफ तीसरे दिन भी एफआईआर नहीं हो सकी। जबकि Ratlam नगर निगम के कर्मचारी ने 12 दिसंबर को इस मामले में स्टेशन रोड थाने में आवेदन दिया था। पशु वाहन प्रभारी विराट मेहरा ने आवेदन में बताया था कि 11 दिसंबर की रात को हमने अमृत सागर पार्क के पास से रोड पर घूम रहे एक मवेशी को पकड़ा। उसे गाड़ी से गौशाला ले जाने वाले थे लेकिन दो लोग वहां आ गए और हमें गालियां देने के साथ ही जान मारने की धमकी देने लगे। फिर उन्होंने मवेशी को जबरन गाड़ी से उतरा लिया। उन्होंने धमकी दी है कि हमें निगम के अधिकारी व पुलिस प्रशासन का कोई डर नहीं है। आवेदन पर निगम टीम के पांच कर्मचारियों ने अपने नाम लिखकर दिए उसके बावजूद माणकचौक थाना पुलिस ने अब तक आरोपियों के खिलाफ एफआईआर नहीं की है। पुलिस कर्मचारियों के दस्तावेज मंगवाने की बात कह रही है। राजस्व अधिकारी राजेंद्रसिंह पंवार ने बताया कि अब पूरे दस्तावेज के साथ आवेदन दिए जाएंगे।
2023 में भी कर्मचारी को दौड़ा था मारने
राजस्व अधिकारी पंवार ने बताया कि चश्मे की दुकान लगाने वाला यही सैफअली 26 दिसंबर 2023 को भी निगम कर्मचारी को मारने दौड़ा था। इसके खिलाफ मारपीट की धाराओं में स्टेशन रोड थाने में केस दर्ज करवाया गया था।
निगम के अफसर भी थाने में दस्तावेज नहीं दे रहे
रविवार को दूसरा मामला आ गया। इसमें Ratlam निगम के कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने के बावजूद एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी। इसके पहले 12 दिसंबर को माणक चौक थाने में मवेशी पकड़ने के दौरान हुए विवाद के मामले की भी यही स्थिति है। पुलिस ने आवेदन देने वाले कर्मचारियों से उनके निगम में नौकरी करने के दस्तावेज मांगे हैं। वहीं स्टेशन रोड थाने में रविवार को दिए आवेदन में भी यही स्थिति है। यहां भी निगम के कर्मचारियों ने अपने कर्मचारी होने के दस्तावेज नहीं दिए हैं। इससे ऐसा लग रहा है कि निगम के अफसर भी कार्रवाई नहीं चाह रहे हैं। इसलिए अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।
दस्तावेज मांगे हैं, कार्रवाई करेंगे
Ratlam निगम की ओर से आवेदन आया है। इसके साथ निगम के कर्मचारियों से जुड़े दस्तावेज मांगे गए हैं। इसके बाद आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।– जितेंद्रसिंह जादौन, टीआई – स्टेशन रोड थाना

