20.4 C
Ratlām

Ratlam : अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर बवाल, शिवगढ़ रोड पर घंटों जाम 

- मेगा इंडस्ट्रियल पार्क के लिए जमीन खाली कराने पहुंची टीम को तीखे विरोध का करना पड़ा सामना

Mega Industrial Park in Ratlam

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज रतलाम (Ratlam) जिले में प्रस्तावित मेगा इंडस्ट्रियल पार्क ( Mega Industrial Park ) की जमीन से अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासनिक टीम को सोमवार को भारी विरोध झेलना पड़ा। बिबड़ौद क्षेत्र में कार्रवाई शुरू होते ही प्रभावित रहवासियों ने रतलाम–शिवगढ़ रोड ( Ratlam–Shivgarh Road पर चक्काजाम कर दिया। सैकड़ों लोग सड़क पर धरने पर बैठ गए, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात पूरी तरह ठप हो गया। हालात को काबू में रखने के लिए मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया, वहीं वरिष्ठ अधिकारी लोगों को समझाने में जुटे रहे।

20251215 145706

प्रदर्शन कर रहे रहवासियों का कहना है कि वे पिछले 30 से 40 वर्षों से इसी क्षेत्र में रह रहे हैं। उनका आरोप है कि यह पहली बार नहीं है जब उन्हें हटाया जा रहा हो। लोगों के मुताबिक, पहले वे Ratlam City के अमृत सागर तालाब क्षेत्र में रहते थे, जहां से प्रशासन ने उन्हें हटाकर बिबड़ौद इलाके में बसाया था। अब मेगा इंडस्ट्रियल पार्क ( Mega Industrial Park ) के विस्तार के नाम पर एक बार फिर उन्हें बेघर किया जा रहा है।

आजीविका और बच्चों की पढ़ाई पर संकट

रहवासियों ने बताया कि बार-बार होने वाले विस्थापन से उनकी रोजी-रोटी, बच्चों की शिक्षा और सामाजिक जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। लोगों का कहना है कि हर विकास परियोजना की कीमत उन्हें ही चुकानी पड़ती है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या विकास के नाम पर गरीबों को बार-बार उजाड़ना ही समाधान है।

पुनर्वास स्थल पर बुनियादी सुविधाओं का अभाव

20251215 145454

प्रदर्शनकारियों की सबसे बड़ी नाराजगी प्रस्तावित पुनर्वास स्थल लखनगढ़ को लेकर है। उनका आरोप है कि जिस जगह उन्हें बसाने की बात कही जा रही है, वह जंगल की जमीन है। वहां न पक्के मकान हैं, न पानी, बिजली, सड़क और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं।

सिर्फ त्रिपाल डाल दी, ऐसे कैसे गुजारा होगा? 

20251215 145559

लोगों का कहना है कि पुनर्वास के नाम पर वहां केवल अस्थायी तौर पर त्रिपाल डाल दी गई है। ऐसे हालात में परिवार कैसे रहें, बच्चों और बुजुर्गों की देखभाल कैसे हो? इसका कोई जवाब प्रशासन के पास नहीं है। इसी नाराजगी के चलते रहवासियों ने सड़क जाम कर अपनी आवाज बुलंद की और उचित पुनर्वास व मुआवजे की मांग की।

Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com

Latest news

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here