18.3 C
Ratlām

Ratlam : त्रिवेणी मेले में महापौर केसरी कुश्ती का रोमांच

- कलाजंग, ढांक और जांघिया दांवों से गूंजा अखाड़ा

Mayor Kesari at Ratlam Triveni Fair

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज रतलाम (Ratlam)के त्रिवेणी मेले में महापौर केसरी कुश्ती स्पर्धा का आयोजन हुआ। पूरे दिन चले इस मुकाबले में 125 से अधिक कुश्तियां हुईं, जिनमें जिले के पहलवानों ने दमदार प्रदर्शन किया। क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में कलाजंग, ढांक और जांघिया जैसे पारंपरिक दांव सबसे अधिक देखने को मिले, जिससे दर्शकों में खासा उत्साह रहा।

महिला पहलवानों की भागीदारी आकर्षण का केंद्र
 

इस वर्ष की Ratlam त्रिवेणी मेले में कुश्ती स्पर्धा में 15 महिला पहलवानों ने भी भाग लिया। पुरुष वर्ग में 12 वजन समूह तथा महिला वर्ग में 3 वजन समूह रखे गए, इस तरह कुल 15 वजन समूहों में मुकाबले कराए गए। महिला पहलवानों की बढ़ती संख्या को देखते हुए आयोजकों ने एक अतिरिक्त वजन समूह भी जोड़ा।

सेमीफाइनल आज और फाइनल कल

20251216 083557


कुश्ती स्पर्धा के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले 16 एवं 17 दिसंबर 2025 को होंगे। 16 दिसंबर को सुबह 9 से 11 बजे तक उज्जैन संभाग केसरी के वजन लिए जाएंगे, इसके पश्चात अखाड़े में रोमांचक दांव-पेंच देखने को मिलेंगे। Ratlam महापौर केसरी और उज्जैन संभाग केसरी के फाइनल मुकाबले 17 दिसंबर को संपन्न होंगे।

बजरंग बली की पूजा-अर्चना से हुआ शुभारंभ
 

खेल भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रतियोगिता का शुभारंभ आराध्यदेव बजरंग बली और मेट की विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया गया। इस अवसर पर महापौर प्रहलाद पटेल ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं और कुश्ती भारत का गौरवशाली पारंपरिक खेल है, जिसमें सफलता पाना लोहे के चने चबाने जैसा कठिन है।

खेलों से रतलाम का नाम हो रहा रोशन

Ratlam महापौर पटेल ने कहा कि त्रिवेणी मेले में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं से खिलाड़ी आगे बढ़ रहे हैं और Ratlam नगर का नाम प्रदेश और देश में रोशन कर रहे हैं। उन्होंने सभी पहलवानों को शुभकामनाएं देते हुए खेल भावना बनाए रखने का संदेश दिया।

कई गणमान्य जन रहे उपस्थित

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, बजरंग पुरोहित, मनोहर पोरवाल, खेल प्रतियोगिता संरक्षक अशोक जैन लाला, कुश्ती संयोजक बलवंत भाटी, क्रीड़ा भारतीय सचिव अनुज शर्मा, सतीश भारतीय, नितिन लोढ़ा, राकेश मिश्रा सहित अनेक खेल प्रेमी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। पूजा-अर्चना के पश्चात कुश्ती मुकाबलों का विधिवत शुभारंभ किया गया।

Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com

Latest news

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here