
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। अंतरराष्ट्रीय खो-खो खिलाड़ी, विक्रम अवार्ड से सम्मानित एवं वर्ल्ड चैंपियन सचिन भार्गव का रतलाम (Ratlam) आगमन पर खिलाड़ियों और खेल संगठनों द्वारा भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। यह समारोह शहर के न्यू रोड क्षेत्र में आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में खिलाड़ी, खेल पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सचिन भार्गव ने Ratlam में आयोजित हो रहे खेल आयोजनों की सराहना की। उन्होंने कहा कि Ratlam की खेल प्रतिभाएं न केवल प्रदेश बल्कि देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना रही हैं, जो शहर के लिए गर्व की बात है। उन्होंने युवाओं से निरंतर अभ्यास और अनुशासन के साथ खेलों में आगे बढ़ने का आह्वान किया।कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि सचिन भार्गव जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उनके अनुभव और मार्गदर्शन से आने वाली पीढ़ी को खेलों में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।
समारोह में यह थे प्रमुख रूप से शामिल
खेल संगठनों और जनप्रतिनिधियों की रही विशेष मौजूदगी अभिनंदन समारोह के दौरान भाजपा खेल प्रकोष्ठ संयोजक, क्रीड़ा भारतीय सचिव, भाजपा जिला मंत्री अनुज शर्मा, भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विपल्व जैन, रतलाम (Ratlam) स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर के अध्यक्ष कमलनयन व्यास, भाजपा खेल प्रकोष्ठ के जिला सह-संयोजक हार्दिक कुरवारा, प्रदीप पंवार, भूपेंद्र सिंह राठौर, दुर्गाशंकर मोयल, जनजाति युवा संगठन अध्यक्ष महेश डोडियार, कालू बारोठ, कृष्णा प्रजापत, नवल पाटिल, गुर्वेंद्र डोडियार, ललित कुमार, बुलबुल प्रजापत, सैजल बंजारा, रियांशी गवली, महक बंजारा, भावना मूणत, निधि कुमारी सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

