
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश के रतलाम (Ratlam) जिले में अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसने के लिए पुलिस द्वारा जारी अभियान में वर्ष 2025 में बेहतर परिणाम सामने आए हैं। वंदेमातरम् NEWS रतलाम जिले में पुलिस द्वारा किए कार्यों का रिपोर्ट कार्ड जारी कर रहा है । पहली पड़ताल के अनुसार रतलाम एसपी अमित कुमार (Ratlam SP Amit Kumar) के निर्देश पर वर्ष 2025 में अभी तक जिलेभर में अवैध शराब के खिलाफ 2 हजार 837 प्रकरण दर्ज हो चुके हैं, जिनमें 2 हजार 881 आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है। इस दौरान रतलाम पुलिस (Ratlam Police) ने 36 हजार 984 लीटर अवैध शराब जब्त की है, जिसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ 45 लाख 43 हजार 832 रुपए आंकी गई है।
रतलाम जिले में अवैध शराब निर्माण, परिवहन और बिक्री पर रोक लगाने के लिए एसपी अमित कुमार (SP Amit Kumar) के निर्देश में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश जारी हुए थे। ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी इलाकों तक लगातार दबिश देकर अवैध शराब के ठिकानों को चिन्हित किया गया। पुलिस की इस सख्ती का असर यह रहा कि बड़ी मात्रा में शराब जब्त की गई और कई संगठित गिरोहों का पर्दाफाश हुआ।
रिकॉर्ड संख्या में प्रकरण और आरोपी
आंकड़ों पर नजर डालें तो वर्ष 2025 में अब तक दर्ज 2 हजार 837 प्रकरण यह दर्शाते हैं कि पुलिस ने हर स्तर पर कार्रवाई की है। इन मामलों में 2 हजार 881 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम एवं अन्य संबंधित धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किए हैं। इनमें स्थानीय स्तर पर शराब बेचने वालों के साथ-साथ बाहरी जिलों से शराब की तस्करी करने वाले आरोपी भी शामिल हैं।
लगभग 37 हजार लीटर शराब जब्त
रतलाम पुलिस (Ratlam Police) द्वारा जब्त की गई 36 हजार 984 लीटर अवैध शराब अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। इसमें देशी मदिरा, विदेशी शराब और हाथ भट्टी की शराब शामिल है। जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत 1 करोड़ 45 लाख 43 हजार 832 रुपए बताई गई है। यह शराब यदि बाजार में पहुंचती तो न केवल सरकार को राजस्व का नुकसान होता, बल्कि समाज में अपराध और असामाजिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलता।
समाज और युवाओं को बचाने की पहल
रतलाम एसपी अमित कुमार (Ratlam SP Amit Kumar) ने वंदेमातरम् NEWS से चर्चा के दौरान बताया कि अवैध शराब केवल कानून-व्यवस्था की समस्या नहीं है, बल्कि यह सामाजिक और पारिवारिक समस्याओं का भी कारण बनती है। विशेषकर युवाओं और मजदूर वर्ग पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा न केवल कार्रवाई की जा रही है, बल्कि लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है कि वे अवैध शराब के कारोबार की जानकारी पुलिस को दें।
जनसहयोग से मिली बेहतर सफलता
रतलाम पुलिस (Ratlam Police) की इस सफलता में जनसहयोग की भी अहम भूमिका रही है। कई मामलों में स्थानीय नागरिकों द्वारा दी गई सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध शराब पकड़ी। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे नशे के इस अवैध कारोबार के खिलाफ आगे आएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
आगे भी जारी रहेगा अभियान
रतलाम पुलिस (Ratlam Police) प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा। आने वाले दिनों में और भी व्यापक स्तर पर चेकिंग अभियान चलाए जाएंगे। सीमावर्ती क्षेत्रों और संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखी जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की तस्करी को रोका जा सके।
कानून व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में कदम
कुल मिलाकर, रतलाम पुलिस (Ratlam Police) की यह कार्रवाई जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगने से अपराधों में कमी आएगी और आमजन को सुरक्षित वातावरण मिलेगा। पुलिस की इस मुहिम की सराहना करते हुए नागरिकों ने उम्मीद जताई है कि इसी तरह सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और रतलाम जिला नशामुक्ति की दिशा में एक मिसाल बनेगा।


