
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। खेल चेतना मेला (Sports Awareness Fair in Ratlam) के दूसरे दिन मैदानों पर एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिले। रतलाम (Ratlam) नेहरू स्टेडियम पर आयोजित क्रिकेट स्पर्धा में जवाहर उ.मा.वि. और रेलवे उ.मा.वि. के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, इसमें जवाहर स्कूल ने रेलवे स्कूल को एक रन से हराकर मैच जीत लिया। यह मैच शुरू से आखिरी तक रोमांच से भरा रहा। रोमांच से भरे इस मुकाबले को देखने के लिए मैदान पर बड़ी संख्या में खेल प्रेमी व खिलाड़ी नजर आए। इसके अतिरिक्त मलखंब और स्केटिंग के रोचक मुकाबलों में भी नन्हे खिलाड़ियों ने दम दिखाते हुए मैच जीत लिए। वहीं बैडमिंटन, खो-खो, कबड्डी में भी रोचक मुकाबले हुए।

रतलाम (Ratlam) में खेल चेतना मेला के दूसरे दिन खेल स्पर्धाओं के परिणाम आना शुरू हो गए। कॉलेज ग्राउंड पर अतिथि कलेक्टर मिशा सिंह, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार एवं डॉ स्वर्णा सरस्वती ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। अतिथियों के हाथों पुरस्कार प्राप्त करते ही खिलाड़ियों के चेहरे खिल उठे। कॉलेज ग्राउंड पर आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता के परिणाम आने पर अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। इसके साथ ही हॉकी मैदान पर कलेक्टर मिशा सिंह एवं डॉ स्वर्णा सरस्वती ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर हॉकी स्टिक हाथ में लेकर मैच प्रारंभ कराया। पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान मैदान पर जनभागीदारी समिति अध्यक्ष विनोद करमचंदानी, खेल संयोजक अमरिक राणा, राजा राठौड़, सुनील जैन, राकेश शर्मा, देवेंद्र वाधवा, समिति सचिव मुकेश जैन, निर्मल लूनिया, चंद्रकांत मांडोत, डॉ नरेंद्र मेहता, दिनेश शर्मा, प्रद्युम्न मजावदिया, रितेश वोहरा आदि उपस्थित रहे।



