15.4 C
Ratlām

Ratlam Corporation scrap theft case : जोन इंस्पेक्टर विनय को हटाया, वार्ड दरोगा बर्खास्त

- वंदेमातरम् News की खबर का बड़ा असर...

Vande Mataram had a big impact in Ratlam

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। महू रोड स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस शॉपिंग कॉम्प्लेक्स से रतलाम (Ratlam) नगर निगम की संपत्ति चोरी के मामले में वंदेमातरम् NEWS की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। रतलाम (Ratlam) नगर निगम ने इस मामले में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए जोन इंस्पेक्टर विनय सिंह चौहान को पद से हटा दिया, वहीं चोरी में सीधे तौर पर लिप्त वार्ड दरोगा दुष्यंत ऊंटवाल को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। विनय चौहान का मूल पद उप स्वच्छता (दरोगा) का था और वह अरसे से नियम विपरीत जोन इंस्पेक्टर के पद पर काबिज था।  निगम आयुक्त भाना के निर्देश पर उसे अब जुलवानिया ट्रेचिंग ग्राउंड में मूल पद भेजा है। 

निगम के स्क्रैप चोरी का यह था पूरा मामला 

बता दें कि गुरुवार की दोपहर रतलाम (Ratlam) निगम आयुक्त अनिल भाना ने महू रोड स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया था। इस दौरान कॉम्प्लेक्स के अपर ग्राउंड फ्लोर की दुकान नंबर 12 में रखा रतलाम (Ratlam) निगम का पुराना स्क्रैप लोडिंग वाहन (एमपी 13 एल 5493) में भरा जा रहा था। Ratlam निगम आयुक्त भाना ने स्टेशन रोड पुलिस को सूचना देकर वाहन जब्त करने की कार्रवाई करवाई थी। विकास शाखा के सहायक राजस्व निरीक्षक वासुदेव पिता मनोहरदास बैरागी की रिपोर्ट पर स्टेशन रोड थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था।

प्रारंभिक तौर पर तीन आरोपियों पर केस

पुलिस ने जिस वाहन में स्क्रैप भरा जा रहा था उसके ड्राइवर रईस शाह तथा हम्माल आशिक पिता अमित कुरैशी दोनों निवासी सुभाष नगर से पूछताछ की थी। इसमें प्रारंभिक तौर पर पता चला था कि वार्ड दरोगा दुष्यंत ऊंटवाल, उसके साथी प्रथम खरे और विष्णु घारु के कहने उन्होंने वाहन में सामान भरा था। पुलिस ने आरोपी वार्ड दरोगा दुष्यंत निवासी गांधी नगर, प्रथम पिता राजू खरे निवासी सिलावटों का पास तथा विष्णु पिता राजू घारु निवासी गांधी नगर के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज किया था। आरोपियों के खिलाफ एफआईआर के अलावा पुलिस ने 151 की भी कार्रवाई की थी।

पद से जोन इंस्पेक्टर को हटाया

रतलाम निगम के स्क्रैप चोरी पकडऩे के बाद पुलिस को सूचना देकर एफआईआर करवा दी थी। मामले में संलिप्त वार्ड दारोगा को बर्खास्त कर दिया है और जोन इंस्पेक्टर की भूमिका संदिग्ध पाए जाने पर उसे पद से हटाकर जुलवानिया ट्रेचिंग ग्राउंड पर मूल पद पर भेजा है। – अनिल भाना, आयुक्त – नगर निगम रतलाम

Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com

Latest news

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!