25.8 C
Ratlām

Ratlam : रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी बने मुकेश कुमार पांडेय

- डीआरएम ऑफिस से PRO तक का सफर, खेमराज का अहमदाबाद तबादला

Mukesh Pandey became the Pro of Ratlam Railway Division

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। वेस्टर्न रेलवे के रतलाम रेल मंडल (Ratlam Railway Division) के जनसंपर्क विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। डीआरएम कार्यालय Ratlam में पदस्थ मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक मुकेश कुमार पांडेय को पदोन्नति देकर जनसंपर्क अधिकारी (PRO) इंदौर के पद पर नियुक्त किया गया है। उन्होंने मंगलवार को औपचारिक रूप से अपना कार्यभार संभाल लिया।

मुकेश कुमार पांडेय इससे पहले रतलाम मंडल कार्यालय (Ratlam Railway Division) में मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक (पीआरई) के रूप में सेवाएं दे रहे थे। विभागीय परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने के बाद उन्हें जनसंपर्क अधिकारी के पद पर पदोन्नति मिली है।

2013 से शुरू हुआ सेवा कार्यकाल

मुकेश कुमार पांडेय का रेलवे में जनसंपर्क क्षेत्र में लंबा अनुभव रहा है। वे वर्ष 2013 में रतलाम डीआरएम ऑफिस (Ratlam Railway Division) में जनसंपर्क निरीक्षक के रूप में नियुक्त हुए थे। इसके बाद 2016 में उन्हें सीनियर जनसंपर्क निरीक्षक बनाया गया। वर्ष 2020 में उन्होंने मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक का पद संभाला और अब 2024 में जनसंपर्क अधिकारी के रूप में नई जिम्मेदारी मिली है।

खेमराज मीणा का अहमदाबाद स्थानांतरण

वर्तमान में इंदौर में पदस्थ जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा का स्थानांतरण अहमदाबाद किया गया है। उन्हें वहां निर्माण विभाग में जनसंपर्क अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

रेलवे जनसंपर्क को मिलेगी नई दिशा

अनुभव और प्रशासनिक दक्षता के चलते मुकेश कुमार की नियुक्ति से रतलाम रेल मंडल (Ratlam Railway Division) के जनसंपर्क कार्यों को नई गति मिलने की उम्मीद है। रेलवे प्रशासन और मीडिया के बीच समन्वय को और मजबूत करने में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com

Latest news

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!