
Ratlam, वंदेमातरम् न्यूज। बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदू युवक दीपू दास की हत्या के विरोध में रतलाम (Ratlam) के घास बाजार क्षेत्र में विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल (Bajrang Dal) ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला दहन कर आक्रोश जताया।
प्रदर्शन के दौरान विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल (Bajrang Dal) कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों को लेकर जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं का आरोप था कि वहां हिंदू महिलाओं की अस्मिता से खिलवाड़ किया जा रहा है, हजारों हिंदुओं की हत्या हुई है और अब दीपू दास की हत्या ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है। जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख मोंटी जायसवाल ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें पवन बंजारा (विभाग मंत्री), राजाराम ओहरी (विभाग सहसंयोजक), राधेश्याम रावल (जिला अध्यक्ष), गौरव शर्मा (जिला मंत्री), पवन देवड़ा (सह मंत्री), अक्षय गोमै (सह मंत्री), मुकेश व्यास (जिला संयोजक, बजरंग दल), आशु टॉक (सह संयोजक), मनोज पवार (जिला विशेष संपर्क प्रमुख), मोनू मराठा (जिला विद्यार्थी प्रमुख), कृष्ण भामा (सह विद्यार्थी प्रमुख), सुनील राठौड़ (विशेष सह जिला सुरक्षा प्रमुख), गनी शक्तावत (गोरक्षा प्रमुख) सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समाजजन शामिल रहे।
बांग्लादेश सरकार पर निष्क्रियता का आरोप
विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल (Bajrang Dal) ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदू समुदाय को लगातार निशाना बनाया जा रहा है, लेकिन वहां की सरकार इस पर प्रभावी कार्रवाई नहीं कर रही है। पुतला दहन के माध्यम से उन्होंने बांग्लादेश सरकार के प्रति विरोध दर्ज कराया।
हत्यारों पर कार्रवाई और हिंदुओं की सुरक्षा की मांग
विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल (Bajrang Dal) के सैकड़ों कार्यकर्ता और समर्थक इस प्रदर्शन में शामिल हुए। उन्होंने दीपू दास के हत्यारों पर कड़ी कार्रवाई करने और बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।
आंदोलन तेज करने की चेतावनी
विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल (Bajrang Dal) कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार नहीं रुके, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि देशभर में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी रोहिंग्याओं के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।


