21.3 C
Ratlām

Ratlam : राजस्थान रोड पर कंटेनर और कार की भिड़ंत, दंपति और भांजी घायल

- भीषण दुर्घटना में कार में सवार दो माह की मासूम को नहीं आई खरोंच 

Couple and niece injured in Ratlam accident

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश के रतलाम (Ratlam) जिले में राजस्थान रोड कंटेनर और कार की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना के दौरान कार में एक दो माह की नवजात सहित चार लोग सवार थे। जबरदस्त हादसे में नवजात सुरक्षित है, जबकि कार में सवार राजस्थान के बांसवाड़ा निवासी दंपति और उनकी भांजी को चोटें पहुंची है। तीनों घायलों को रतलाम मेडिकल कॉलेज (Ratlam Medical College) में भर्ती किया गया है। 

20260104 152522

सैलाना पुलिस थाना अंतर्गत धामनोद चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार को सुबह लगभग 11:30 बजे सैलाना की ओर से चार पहिया वाहन अर्टिगा (R.J 03. UA. 6350) रतलाम (Ratlam) तरफ जा रही थी। इधर धामनोद बायपास रोड पर Ratlam से sailana की ओर जा रहे  कंटेनर (TG 07 U. 3425) से आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। आमने-सामने की भिड़ंत में कार बुरितरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार राजस्थान के बांसवाड़ा निवासी हर्षित शाह (40), खुशबू शाह (37), भांजी एना शाह (12) सहित शाह दंपति की 2 माह की नवजात थी। नवजात को किसी भी तरह की चोट नहीं पहुंची, जबकि दुर्घटना में शाह दंपति सहित उनकी भांजी को शरीर में अलग अलग स्थानों पर गंभीर चोट पहुंची है। सूचना मिलते ही धामनोद चौकी के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को क्षतिग्रस्त वाहन से बाहर निकाला और उन्हें उपचार के लिए एंबुलेंस से रतलाम मेडिकल कॉलेज (Ratlam Medical College) भेजा। 

दुर्घटना के बाद मार्ग हुआ अवरुद्ध

आमने-सामने की भिड़ंत में दोनों वाहन से मार्ग भी अवरूद्ध हो गया था। मार्ग पर आवागमन सुचारू करने के लिए दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को क्रैंन से हटवाया गया।  इधर पुलिस ने घायल के परिवार को भी सूचना दी है। 


Website Design By

KAMAKSHI WEB

CONTACT : +91-9753910111


 

Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com

Latest news

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!