
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश के रतलाम (Ratlam) जिले में राजस्थान रोड कंटेनर और कार की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना के दौरान कार में एक दो माह की नवजात सहित चार लोग सवार थे। जबरदस्त हादसे में नवजात सुरक्षित है, जबकि कार में सवार राजस्थान के बांसवाड़ा निवासी दंपति और उनकी भांजी को चोटें पहुंची है। तीनों घायलों को रतलाम मेडिकल कॉलेज (Ratlam Medical College) में भर्ती किया गया है।

सैलाना पुलिस थाना अंतर्गत धामनोद चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार को सुबह लगभग 11:30 बजे सैलाना की ओर से चार पहिया वाहन अर्टिगा (R.J 03. UA. 6350) रतलाम (Ratlam) तरफ जा रही थी। इधर धामनोद बायपास रोड पर Ratlam से sailana की ओर जा रहे कंटेनर (TG 07 U. 3425) से आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। आमने-सामने की भिड़ंत में कार बुरितरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार राजस्थान के बांसवाड़ा निवासी हर्षित शाह (40), खुशबू शाह (37), भांजी एना शाह (12) सहित शाह दंपति की 2 माह की नवजात थी। नवजात को किसी भी तरह की चोट नहीं पहुंची, जबकि दुर्घटना में शाह दंपति सहित उनकी भांजी को शरीर में अलग अलग स्थानों पर गंभीर चोट पहुंची है। सूचना मिलते ही धामनोद चौकी के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को क्षतिग्रस्त वाहन से बाहर निकाला और उन्हें उपचार के लिए एंबुलेंस से रतलाम मेडिकल कॉलेज (Ratlam Medical College) भेजा।
दुर्घटना के बाद मार्ग हुआ अवरुद्ध
आमने-सामने की भिड़ंत में दोनों वाहन से मार्ग भी अवरूद्ध हो गया था। मार्ग पर आवागमन सुचारू करने के लिए दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को क्रैंन से हटवाया गया। इधर पुलिस ने घायल के परिवार को भी सूचना दी है।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


