
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश के रतलाम (Ratlam) जिला मुख्यालय पर रविवार को उस समय तनाव की स्थिति बन गई, जब हिंदू संगठनों ने एक बाइक से गोमांस ले जाने का दावा किया। संगठन के सदस्यों का कहना है कि रतलाम (Ratlam) में गोमांस की तस्करी की जा रही थी, जिसकी सूचना पहले से गोरक्षा दल को मिल चुकी थी। इसी सूचना के आधार पर सुबह बाजना बस स्टैंड क्षेत्र में बाइक सवारों की तलाश की जा रही थी।

बताया गया कि संदिग्ध बाइक सवारों को बाजना बस स्टैंड पर रोकने की कोशिश की गई। इस दौरान तीन से चार बाइक मौके पर थीं, जिनमें से कुछ बाइक सवार भागने में सफल हो गए। एक बाइक को पकड़ने का दावा किया गया, हालांकि उसका चालक मौके से फरार हो गया। इसके बाद हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर चक्काजाम कर दिया और बाइक को घेर लिया।
आरएसएस के हिंदू सम्मेलन के बीच घटना
घटना ऐसे समय सामने आई है, जब आरएसएस के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में रविवार को Ratlam में हिंदू सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि इसी अवसर को देखते हुए जानबूझकर गोहत्या और तस्करी की गई।
मांस के दो कट्टे मिलने का दावा
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पकड़ी गई बाइक पर गोमांस के दो कट्टे थे। इनमें से एक कट्टे को जांच के लिए Ratlam पशु चिकित्सालय भेज दिया गया है, जबकि दूसरा कट्टा प्रदर्शनकारी अपने पास रखे हुए हैं। उनका कहना है कि जब तक मौके पर ही स्पष्ट जांच नहीं होती, वे आंदोलन समाप्त नहीं करेंगे।
रतलाम प्रशासन पर लापरवाही के आरोप
गोरक्षा दल के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आती रही हैं, लेकिन रतलाम (Ratlam) प्रशासन हर बार मामले को दबा देता है। उन्होंने मांग की कि मौके पर ही मांस की जांच कराई जाए और दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए।
पुलिस बल तैनात, समझाइश जारी
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए Ratlam सीएसपी सत्येंद्र घनगोरिया, औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी सत्येंद्र रघुवंशी, डीडी नगर थाना प्रभारी अनुराग यादव, हाट की चौकी प्रभारी सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया और स्थिति को शांत बनाए रखने की अपील की।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


