
सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश के रतलाम (Ratlam) जिले की सैलाना पुलिस ने शनिवार रात जिलाबदर आदेश का उल्लंघन कर जहरीली शराब की तस्करी कर रहे हिस्ट्रीशीटर बदमाश संदीप जाट सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। Ratlam पुलिस ने आरोपियों के पास से केन में भरी जहरीली शराब भी जब्त की है। ज्ञात रहे कि हिस्ट्रीशीटर संदीप जाट के खिलाफ पूर्व में नाबालिग के अपरहण सहित दुष्कर्म साहिर रंगदारी के 18 प्रकरण दर्ज हैं, जबकि इसके गुर्गे हर्ष के खिलाफ 10 और विशाल के खिलाफ 11 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों में हिस्ट्रीशीटर संदीप जाट के साथ उसके साथी हर्ष गुर्जर एवं विशाल त्रिवेदी शामिल हैं। तीनों के खिलाफ जहरीली शराब बेचने, जिलाबदर आदेश की अवहेलना करने तथा ग्राम भैंसाडाबर में एक महिला के साथ मारपीट एवं गाली-गलौज करने के प्रकरण दर्ज हैं।
मुखबिर की सूचना पर पकड़े गए आरोपी
रतलाम (Ratlam) जिले के सैलाना थाना प्रभारी पिंकी आकाश ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर टीम ने घेराबंदी कर कल्याण केदारेश्वर घाट के पास से तीनों आरोपियों को केन में जहरीली शराब ले जाते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। पूछताछ में सामने आया कि हिस्ट्रीशीटर संदीप जाट पर पहले से ही जिलाबदर की कार्रवाई लागू है, इसके बावजूद वह क्षेत्र में सक्रिय था।
महिला से मारपीट का मामला पहले से दर्ज
पुलिस ने बताया कि दो दिन पूर्व आरोपियों ने ग्राम भैंसाडाबर निवासी सुमित्रा बाई पति देवीलाल जाट के साथ मारपीट व गाली-गलौज की थी। इस संबंध में धामनोद चौकी में प्रकरण दर्ज किया गया था, जिसकी जांच भी जारी है।
न्यायालय में पेश, एक दिन का पुलिस रिमांड मंजूर
रविवार शाम तीनों बदमाशों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायालय द्वारा एक दिन का पुलिस रिमांड स्वीकृत किया गया है। पुलिस अब आरोपियों से जहरीली शराब के नेटवर्क और अन्य संलिप्त लोगों के संबंध में पूछताछ कर रही है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर वीर सिंह देवड़ा, सउनि सीताराम तेनिवार, सउनि हितेंद्र सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक निरंजन त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक संदीप भदोरिया, आरक्षक फकीरचंद सोलंकी, आरक्षक तूफान भूरिया, आरक्षक यशपाल धनगर, आरक्षक दिनेश पाटीदार, आरक्षक मनीष खराड़ी एवं भारत अलावा की अहम भूमिका रही।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


