
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम-झाबुआ (Ratlam-Jhabua) रोड पर उंडवा के पास बीती रात 10.30 बजे दर्दनाक हादसा हो गया। टाइल्स से भरा ट्रक रिवर्स आया और पीछे चल रही लोडिंग गाड़ी को धकेलते हुए पीछे ले गया। कुछ दूर जाकर लोडिंग गाड़ी सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई, जिस पर ट्रक भी पलटकर उसके ऊपर गिर गया। इससे लोडिंग गाड़ी में सवार तीन लोगों की दबने से मौके पर ही मौत हो गई। तीनों को दो से ढाई घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका। तीनों के शव पूरी तरह पिचक गए थे।
रतलाम (Ratlam) जिले के बिलपांक थाना टीआई अयूब खान ने बताया कि टाइल्स से भरा ट्रक झाबुआ से रतलाम (Ratlam) की ओर आ रहा था। उसके पीछे एक लोडिंग गाड़ी चल रही थी, जिसमें अंडों की खाली कैरेट भरी थी। उंडवा के पास सड़क पर हल्की चढ़ाई है। ट्रक जैसे ही चढ़ाई चढ़ रहा था, तभी अचानक तकनीकी खराबी के कारण वह रिवर्स आने लगा और पीछे चल रही लोडिंग (छोटा हाथी) गाड़ी को धकेलते हुए पीछे ले गया। लोडिंग गाड़ी में सवार लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही ट्रक उसे पीछे धकेलता चला गया। लोडिंग गाड़ी सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई और ट्रक भी उसके ऊपर पलट गया। ट्रक के नीचे दबने से पिकअप के कैबिन में सवार रियाज (48) पिता शब्बीर अहमद, निवासी हाट रोड रतलाम (Ratlam) , जफर (52) पिता अब्दुल शकूर, निवासी घास बाजार रतलाम (Ratlam) और अब्दुल हमीद (50) पिता फाज मोहम्मद निवासी झाबुआ (Jhabua) की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास खेतों में मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
ढाई घंटे की मशक्कत के बाद निकाले शव
मौके पर दो क्रेन और दो जेसीबी बुलाकर वाहनों को सीधा किया गया। करीब दो से ढाई घंटे की मशक्कत के बाद मृतकों के शव बाहर निकाले जा सके। शव निकालने के लिए कटर का भी उपयोग करना पड़ा। तीनों शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो चुके थे। बाद में शवों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया। हादसे में लोडिंग गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


