
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश के उज्जैन रेंज के एडीजीपी उमेश जोगा (ADGP Umesh Joga) रतलाम (Ratlam) आए। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में ड्रग माफियाओं के खिलाफ राजस्थान पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई की जाएगी। एडीपीजी (ADGP Umesh Joga) ने रतलाम (Ratlam) जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक भी ली। थाना प्रभारियों को अपने-अपने सूचना संकलन को मजबूत करने पर जोर दिया। साथ ही चिकलाना में एमडी ड्रग निर्माण फैक्ट्री पर की गई कार्रवाई की समीक्षा भी की।

जोगा ने सबसे पहले डीआईजी निमिष अग्रवाल व एसपी अमित कुमार से चिकलाना में पकड़ी गई एमडी ड्रग निर्माण फैक्ट्री को लेकर अब तक की गई कार्रवाई के बारे में जाना। साथ ही आगे की कार्रवाई को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद जिले के सभी पुलिस अधिकारियों, थाना प्रभारियों की बैठक लेकर कार्यों की समीक्षा की।
17 आरोपियों को किया गिरफ्तार
एडीपीजी जोगा (ADGP Umesh Joga) ने बताया कि उज्जैन रेंज में मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार और प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। जिले के कालूखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिकलाना में पकड़ी गई सिंथेटिक ड्रग्स (एमडी) फैक्ट्री मामले की जांच अभी चल रही है। अब तक 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। लगातार नई जानकारियां सामने आ रही हैं, जिनकी तस्दीक कर रहे है। जांच के दौरान और भी नाम सामने आते है तो आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है।

मौके से मिली पुलिस वर्दी और आई-कार्ड को लेकर भी गहन जांच जारी है। जोगा ने स्पष्ट किया कि जो भी व्यक्ति इस नेटवर्क में शामिल मिलेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
राजनीतिक पुलिस से भी थे संबंध
जोगा (ADGP Umesh Joga) ने यह भी कहा कि अभी तक जो जानकारी सामने आई है उसमें आरोपी दिलावर खान कुछ राजनीतिक लोगों व बार-बार पुलिस व अन्य अधिकारियों से भी संपर्क में रहता था। हमारी जांच चल रही है। अगर इन सभी की संलिप्तता पाई जाती है तो कार्रवाई करेंगे।
राजस्थान पुलिस के साथ करेंगे कार्रवाई
एडीजीपी (ADGP Umesh Joga) ने बताया कि जांच के दौरान रतलाम (Ratlam), मंदसौर और नीमच से जुड़े तस्करी नेटवर्क के तार राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के कुछ गांवों तक जुड़े पाए हैं। इस संबंध में राजस्थान पुलिस से संपर्क किया जा रहा है। आगामी दिनों में संयुक्त कार्रवाई की जाएगी।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


