रतलाम/नीमच, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश के रतलाम (Ratlam) जिले के स्टेशन रोड थाना (दो-बत्ती) में पदस्थ एक पुलिस आरक्षक (Constable) के खिलाफ घरेलू हिंसा का गंभीर मामला सामने आया है। बुधवार रात करीब 8 बजे नीमच सिटी थाना क्षेत्र के ग्राम केलुखेड़ा में आरोपी आरक्षक (Constable) ने शराब के नशे में अपनी पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।बीच-बचाव करने आई सास के साथ भी उसने मारपीट की और गला दबाकर जान से मारने की धमकी दी।
छह माह से मायके में रह रही थी पीड़िता

पीड़िता जीवनबाला पिछले लगभग छह माह से अपने बच्चे के साथ मायके में रह रही थी। डिलीवरी के बाद से ही वह ससुराल नहीं लौटी थी। इसी दौरान उसका पति हरिसिंह बावरी जो रतलाम (Ratlam) में आरक्षक (Constable) के पद पर पदस्थ है, वह उसे लेने ससुराल पहुंचा था और वहां पर पारिवारिक विवाद ने बड़ा रूप ले लिया।
घर में घुसते ही गाली-गलौज और मारपीट
पीड़ित परिवार का आरोप हर कि आरोपी कांस्टेबल (Constable) ने घर में घुसते ही गाली-गलौज शुरू कर दी और पत्नी के साथ धक्का-मुक्की करने लगा। जब जीवनबाला की मां ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो आरोपी ने उनका गला दबा दिया और जान से मारने की धमकी दी।
चाकू से किया हमला, उंगलियां गंभीर रूप से घायल

विवाद बढ़ने पर पुलिस कांस्टेबल (Constable) ने अपनी जेब से चाकू निकाला और पत्नी जीवनबाला पर हमला कर दिया। बचाव के दौरान महिला के हाथ की उंगलियां बुरी तरह कट गईं और वह लहूलुहान हो गई। परिजनों ने तुरंत उसे जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है।
वर्दी और पद का रौब दिखाकर करता था प्रताड़ित
अस्पताल में भर्ती पीड़िता पत्नी ने मीडिया को बताया कि उसका आरोपी पति Constable अक्सर अपनी वर्दी और पद का रौब दिखाकर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था। उसने नीमच और रतलाम पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से आरोपी आरक्षक (Constable) के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


