

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश के रतलाम (Ratlam) जिले के रावटी क्षेत्र के ग्राम हरथल में शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब दुल्हन ने बारात पहुंचने के कुछ ही मिनट बाद कीटनाशक पी लिया। गंभीर हालत में युवती को पहले रावटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे रतलाम रेफर किया गया। फिलहाल वह रतलाम (Ratlam) के शास्त्री नगर स्थित एक निजी अस्पताल के ICU में भर्ती है।


दुल्हन के पिता कमलसिंह गरवाल ने बताया कि उनकी 20 वर्षीय बेटी कविता की तय हुई थी। रविवार सुबह करीब 10 बजे लग्न होने वाले थे। बारात रावटी से लगभग 12 किलोमीटर दूर ग्राम गड़ावदिया से हरथल पहुंच चुकी थी और गांव के बाहर ही ठहरी हुई थी।



टॉयलेट गई और पी ली दवा
कमलसिंह के अनुसार, बारात आने के लगभग 10 मिनट बाद कविता टॉयलेट गई, जहां उसने कीटनाशक पी लिया। बाहर आकर उसने खुद परिजनों को बताया कि उसने दवा पी ली है। इसके बाद परिजन उसे तुरंत रावटी स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे।



युवती की हालत गंभीर, ICU में भर्ती
प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने कविता को रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर किया, लेकिन परिजन बेहतर इलाज के लिए उसे निजी अस्पताल ले गए। अस्पताल के डॉक्टर नमन शाह ने बताया कि युवती की हालत गंभीर है और उसे ICU में रखा गया है। उसने कीटनाशक पीने की जानकारी दी है, हालांकि किस प्रकार का कीटनाशक था, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है।
मेहंदी लगे हाथ, कुछ बोलने की हालत में नहीं
कविता के हाथों और पैरों में अभी भी मेहंदी लगी हुई है। वह बेसुध है और कुछ भी बोल पाने की स्थिति में नहीं है। शादी से ठीक पहले हुए इस घटनाक्रम ने सभी को स्तब्ध कर दिया है।
बिना शादी किए लौट गई बारात
दुल्हन के कीटनाशक पीने की सूचना मिलते ही दूल्हा पक्ष और लगभग 200 बाराती बिना शादी किए ही वापस लौट गए। गांव में जहां शादी की तैयारियां चल रही थीं, वहां सन्नाटा पसर गया।
मनपसंद विवाह था, कोई विवाद नहीं
युवती के पिता कमलसिंह ने बताया कि शादी का रिश्ता 5–6 महीने पहले दोनों की सहमति से तय हुआ था। बाजार की खरीदारी भी दूल्हा-दुल्हन ने साथ में की थी और दोनों की साथ में तस्वीरें भी खिंच चुकी थीं। जब कविता से दवा पीने का कारण पूछा गया तो उसने सिर्फ इतना कहा कि “यूँ ही पी ली”, इसके अलावा कोई वजह नहीं बताई।
परिवार मजदूरी कर करता है गुजर-बसर
कमलसिंह मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। कविता के परिवार में एक बड़ा भाई राहुल (22) और एक छोटा भाई जगदीश (15) है। मां पारी ने बताया कि लड़का दिखाकर और पूरी सहमति से ही शादी तय की गई थी।
मामले की पुलिस कर रही है जांच
रतलाम (Ratlam) जिले के रावटी थाना प्रभारी सुरेंद्र गडरिया ने बताया कि पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। युवती के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


