

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्यप्रदेश के रतलाम (Ratlam) शहर में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। चांदनी चौक इलाके में स्थित एक लाइसेंसी बंदूक की दुकान में अचानक तेज धमाका हुआ, जिसके बाद दुकान में आग लग गई। इस हादसे में दुकान मालिक समेत चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए। धमाका इतना तेज था कि आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे रतलाम महापौर प्रहलाद पटेल (Ratlam Mayor Prahlad Patel) ने एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड फंसने पर यातायात डीएसपी आनंद सोनी को जमकर सुनाई। डीएसपी सोनी महापौर पटेल (Ratlam Mayor Prahlad Patel) की नाराजगी के दौरान बगले झांकते दिखाई दिए।


Ratlam पुलिस और फॉरेंसिक टीम हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि दुकान में रखा बारूद फटा या धमाके की कोई अन्य वजह थी। सभी घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज इंदौर में जारी है। बता दें कि घटना के तुरंत बाद घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। यहां से तीन घायलों को पहले मेडिकल कॉलेज और बाद में गंभीर हालत को देखते हुए इंदौर रेफर किया गया। कुछ समय बाद निजी अस्पताल में भर्ती ग्राहक को भी इंदौर भेज दिया गया।



हादसे में कौन-कौन हुए घायल
इस हादसे में गंभीर रूप से झुलसने वालों की पहचान युसूफ अली (58 वर्ष) आर्म्स शॉप मालिक, नाजिम शेख (32 वर्ष), रफीकुद्दीन (35 वर्ष) और संदीप पाटीदार (35 वर्ष) हैं।



कारतूस का बारूद लेने आया था ग्राहक
जानकारी के अनुसार घायल संदीप पिता शंकरलाल पाटीदार ग्राम तितरी का रहने वाला है और खेती-बाड़ी करता है। वह अपनी लाइसेंसी बंदूक के लिए कारतूस का बारूद लेने दुकान पर आया था। हादसे में उसके चेहरे, पैर और जांघ गंभीर रूप से झुलस गए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई दहशत की कहानी
Ratlam सराफा व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष झमक भरगट ने बताया कि यह इलाका हथियार और बारूद के काम के लिए जाना जाता है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दुकान में वेल्डिंग का काम चल रहा था। इसी दौरान निकली चिंगारी बारूद तक पहुंच गई, जिससे तेज धमाका हुआ। इसके बाद लगातार “भड़ाभड़” की आवाजें आईं और लोग जलते हुए बाहर की ओर भागते नजर आए। तत्काल नगर निगम और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। चांदनी चौक में बदहाल यातायात व्यवस्था के कारण फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस जाम में काफी समय तक फंसी रही।
एसपी अमित कुमार ने मामले में क्या कहा

रतलाम एसपी अमित कुमार (Ratlam SP Amit Kumar) ने वंदेमातरम् न्यूज (VandeMataram News) को बताया कि चांदनी चौक स्थित युसूफ की दुकान में लाइसेंसी हथियार रखे हुए थे। विस्फोट की सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वेल्डिंग के दौरान निकली चिंगारी से हादसा हुआ, लेकिन विस्फोट की असली वजह फॉरेंसिक जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।

Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


