
रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।
हरियाली अमावस्या के अवसर पर गुरुवार को हनुमान प्रखंड द्वारा हनुमान ताल मंदिर के आसपास खाली भूमि पर पौधरोपण किया। इस दौरान बड़ी संख्या में विश्व हिंदू परिषद, मातृशक्ति एवं विद्यार्थी मौजूद थे। सभी ने पौधे रोप उन्हें सहजने का संकल्प भी लिया।


पौधरोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पूर्णकालिक प्रतीक जरिया एवं बजरंगदल जिला सह गौरक्षा प्रमुख और प्रखंड संयोजक दीपक प्रजापत उपस्थित थे। इस दौरान नगर पूर्णकालिक जरिया ने संबोधित करते हुए कहा कि पौधारोपण एक महान कार्य है। शास्त्रों में इसकी महत्ता बताई गई है। पर्यावरण को सहजना हम सभी का दायित्व है। इस दौरान जामुन,आम, गुलमोहर, नीम, पीपल व अन्य प्रजाति के 100 पौधे रोपे गए। कार्यक्रम में प्रखंड सहमंत्री दीपेश बाणवार, विद्यार्थी प्रमुख नरेंद्र सोलंकी, तरुण, धनंजय, आशुतोष, विनोद, जय निनामा आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।





Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


