
चैतन्य मालवीय
सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज।
नगर में बुधवार को एक बंदर के आतंक ने भय उपजा दिया। बंदर ने उत्पात के दौरान आंगनवाड़ी सहायिका को निशाना बनाया है। बंदर के नोंचने से घायल हुई सहायिका को जिला अस्पताल रतलाम रेफर किया गया। वन विभाग की टीम मुख्यालय से बंदर को पकड़ने के लिए रवाना हो गई है।


सैलाना में बुधवार सुबह करीब 11 बजे बंदर ने शेखजी मोहल्ला से उत्पात मचाना शुरू किया। इस दौरान बंदर ने आंगनवाड़ी सहायिका पार्वती पति भगवती कसेरा (49) शेखजी मोहल्ला स्थित आंगनवाड़ी भवन को झपट्टा मार घायल कर दिया। घटना के दौरान पार्वती केंद्र के बाहर बैठी हुई थी। रहवासियों ने बंदर को डंडे के सहारे भगाकर घायल सहायिका को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे।डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सहायिका को जिला अस्पताल रेफर किया। नगर परिषद अध्यक्ष लक्की शुक्ला ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया कि नगर परिषद एंव वन विभाग की टीम को घटना से अवगत करा दिया है। बंदर को पकड़ने के लिए रतलाम से टीम रवाना हो गई है।




Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


