रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
जिले के अंचल में विकास कार्यों में एक और सौगात मिली है। ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ने ग्राम गुणावद में जल जीवन मिशन अंतर्गत पेयजल कार्यों का भूमिपूजन किया। अब गुणावद गांव के हर घर में भरपूर मात्रा में पानी देने के लिए योजना पर काम शुरू हो गया है। 2.26 करोड़ की योजना से गुणावद गांव में 672 घरों में पानी पहुंचेगा।
ग्रामीण विधायक मकवाना ने बताया कि गुणावद में 2.26 करोड़ रुपये की लागत से 16.5 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई जाएगी, जिसके माध्यम से हर घर तक पानी पहुंचेगा। इसके अतिरिक्त 2 लाख लीटर का एक बड़ा टैंक भी बनेगा। उक्त योजना के क्रियान्वयन से गुणावद गांव में 672 घरों में नल कनेक्शन लगेंगे। हर घर में नल की शुरुआत से ग्रामीणों को पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। ग्रामीण विधायक मकवाना द्वारा मलेनी नदी पर स्नान घाट के निर्माण के लिए 5 लाख रुपए की घोषणा भी की गई।
यह थे प्रमुख रूप से मौजूद
विकास कार्यों के शुभारंभ पर ग्रामीण विधायक मकवाना के अलावा सरपंच छाया राणा, जिला पंचायत अध्यक्ष लाला बाई, जनपद पंचायत अध्यक्ष साधना जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य आरती जाट, मंडल उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह राठौड़, पूर्व सरपंच ओम प्रकाश शर्मा, भंवर सिंह राठौड़ आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


