
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
हिमालय इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव में स्टूडेंटों ने मनमोहक प्रस्तुतियां देकर अतिथियों सहित परिजनों की दाद बंटोरी। एक से बढक़र एक रंगारंग कार्यक्रम में विद्यार्थियों के “टूर द वर्ल्ड” थीम पर वैश्विक स्तर के नृत्य को काफी सराहा गया। “हिम उत्सव” में डीआरएम रजनीश कुमार मुख्यअतिथि और एसपी अभिषेक तिवारी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे।



“हिम उत्सव” की शुरुआत डीआरएम कुमार और एसपी तिवारी ने दीप प्रज्जवलित कर की। इसके बाद अतिथियों का हिमालय इंटरनेशल स्कूल निदेशक सुनील डोरा, हनी डोरा, आदित्य डोरा, अकदामिक निदेशक एचएस खालसा और प्राचार्य सोनल भट्ट ने स्वागत किया। डीआरएम कुमार ने “हिम उत्सव” को संबोधित करते हुए कहा कि हर बच्चे में अपनी प्रतिभा होती है, जिसका माता-पिता को सम्मान करते हुए उन्हें उचित मार्गदर्शन दिया जाना चाहिए। इसके पूर्व प्राचार्य भट्ट ने स्वागत उद्बोधन के साथ वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।



अकादमिक निदेशक खालसा ने छह माह पूर्व लागू नवीन शिक्षा नीति की जानकारी दी। उन्होंने “प्यूचर स्कूलिंग” के तहत विद्यालय में शुरू “रोबोटिक लेब” की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में कक्षा 1 से 12वीं तक के उत्कृष्ट विद्यार्थियों सहित वर्तमान सत्र में शैक्षणिक अनुशासन एवं खेल क्षेत्र में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरुस्कार वितरित कर सम्मानित किया गया। “हिम उत्सव” की खास बात यह थी कि मंच से सुंदर संचालन स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा ही किया गया था।




Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


