
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम की होनहार बेटी ऐश्वर्या पिता यशवंत जैन ने विक्रम विश्व विद्यालय उज्जैन द्वारा माइक्रो बॉयोलॉजी विषय में एमएससी परीक्षा में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। ऐश्वर्या ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए संपूर्ण परिवार ही नहीं बल्कि, रतलाम का नाम गौरवांवित किया है।


शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय की छात्रा ऐश्वर्या ने एमएससी माइक्रो बॉयोलॉजी में स्वयं ही अध्य्यन किया है। ऐश्वर्या बताया कि उनके पिता यशवंत जैन और मां शुरु से चिकित्सा क्षेत्र से जुड़कर समाजसेवा में लगे रहते हैं। उन्हीं से प्रेरणा मिली कि वे भी चिकित्सा से जुड़े हुए क्षेत्र में गहन अध्य्यन करें और आगे चलकर ऐसी शोध करें जो मानव चिकित्सा क्षेत्र में योगदान दे सके। ऐश्वर्या अपने जीवन में व्यावसायिकता से अधिक महत्व समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को देती हैं और कहती हैं कि जब अच्छे प्लेसमेंट, अच्छे नंबरों के लिए नहीं, बल्कि सीखने के लिए पढ़ा जाए तो सबकुछ हासिल हो सकता है। ऐश्वर्या की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय प्रबंधन ने शुभकामनाएं दी है।




Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


