रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। गर्मी का पारा लगातार बढ़ता जा रहा है। दिन में सडक़े सुनसान होने लगी है। इधर स्कूलों के समय में बदलाव को लेकर लगातार मांग की जा रही थी। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा ग्रीष्म ऋतु के दृष्टिगत जिले के स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक व आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए समय में परिवर्तन किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार अब जिले में संचालित सभी शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, मान्यता प्राप्त माध्यमिक शिक्षा मंडल, सीबीएसई, आईसीएसई से संबद्ध स्कूलों में कक्षा पहली से लेकर आठवीं तक का अध्यापन समय प्रात: 7 बजे से दोपहर 12.30 के मध्य नियत किया गया है। परीक्षाएं एवं मूल्यांकन का कार्य निर्धारित समय अनुसार यथावत रहेगा। वहीं जिले की आंगनबाडिय़ों का संचालन बच्चों के लिए प्रात: 8 बजे से प्रात: 11.30 बजे तक निर्धारित किया है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के लिए केंद्र संचालन समय दोपहर 3 बजे तक ही रहेगा। प्रात: 11. 30 बजे के पश्चात कार्यकर्ता एवं सहायिका आंगनवाड़ी केंद्र का रिकॉर्ड संधारण एवं ग्रह भेंट आदि कार्य संपादित करेगी।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


