
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम के होटल व्यापारी सचिन सोलंकी के घर से लापता होने के दो दिन बाद सैलाना के ग्राम कोटड़ा-अडवानिया में मिले शव की अभी गुत्थी सुलझी नहीं है। शुक्रवार को रतलाम शहर के राठौड़ समाजजनों के साथ कांग्रेस पदाधिकारियों ने एसपी के नाम ज्ञापन एएसपी राकेश खाका को सौंप निष्पक्ष जांच की मांग की। समाजजनों का कहना था कि सचिन मृदुभाषी, शांत स्वभाव तथा मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे। ऐसे में घर से अचानक गायब होना और कुएं में शव मिलना किसी घटना की साजिश का अंदेशा लगता है।


समाजजन बड़ी संख्या में परिजन के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे। यहां पर ज्ञापन सौंप बताया कि कि सचिन सोलंकी प्रतिष्ठित परिवार के सदस्य होकर अलकापुरी में होटल संचालन करते थे। व्यवसाय भी काफी अच्छा चल रहा था। सोलंकी आर्थिक रूप से सक्षम होकर एक संपन्न परिवार के सदस्य थे। ऐसे में भी सोलंकी का देर रात को घर से बिना बताए चले जाना कई सवाल खड़े करता है। जैसे देर रात को गांव कोटड़ा के खेत पर जाना और उनकी स्कूटी का घटना स्थल से एक किलोमीटर दूर पाया जाना अपने आप में संदिग्ध लगता है। सोलंकी के मोबाइल की घटना के पहले दो तीन दिनो की कॉल डिटेल खंगाल कर घटना के पीछे के कारण और अगर कोई व्यक्ति है तो उसकी तलाश की जाए।
इस घटना को गंभीरता से विस्तृत जांच कर वास्तविकता को सामने लाने का कष्ट करे। मृतक के पिता हितेष सोलंकी ने बताया कि घटना किसी साजिश की तरफ इशारा करती है। समाज अपने एक सदस्य को खोकर बहुत आक्रोशित है। अगर हत्या का मामला सामने आता है तो दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। इस दौरान कैलाश सोलंकी, जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष प्रकाश प्रुभ राठौड़, राधेश्याम राठौड़, देवीलाल राठौड़, राजेश राठौड़, बालाकृष्ण राठौड़, अशोक राठौड़, सतीश राठौड़, दीपक राठौड़, कांग्रेस नेता पारस सकलेचा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया सहित बड़ी संख्या में राठौड़ (तेली) समाजजन मौजूद रहे।
यह था मामला
रतलाम निवासी सचिन पिता हितेश सोलंकी 13 जून से लापता था। जिसकी रतलाम ओद्योगिक पुलिस थाना में गुमशुदगी दर्ज है। गुरुवार सुबह रतलाम जिले के सैलाना थाना अंतर्गत ग्राम कोटड़-अडवानिया मार्ग स्थित करीब 30 फीट गहरे कुएं में शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। मौके पर एफएसएल अधिकारी डॉ.अतुल मित्तल सहित पुलिस ने पहुंच शव निकाला था। गुमशुदगी के बाद तलाश में जुटी पुलिस को बुधवार रात में सायबर सेल की मदद से युवक की लोकेशन कोटड़ा-अडवानिया मार्ग पर मिली थी। पुलिस टीम ने मौके पर तफ्तीश के दौरान मृतक सचिन की स्कूटी भी बरामद की थी। इस दौरान रात में जंगल में सचिन को तलाशा भी गया, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली थी।




Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


