रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। जिले के नामली में श्री हनुमान जी के परम भक्त एवं महात्यागी परम पूज्य श्री श्री 1008 श्री मंगलदास जी महाराज की पुण्य स्मृति में भव्य महाभंडारे का आयोजन हुआ। इस अवसर पर 30 हजार से अधिक भक्तों ने पहुंचकर संत श्री मंगलदास जी महाराज को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। पूरा नामली भक्ति और आध्यात्मिक वातावरण से सराबोर नजर आया।
महाभंडारा सुबह 9 बजे प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में भजन-कीर्तन, यज्ञ एवं विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए। आसपास के गांवों और शहर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। भक्तों के चेहरों पर संत के प्रति गहरी आस्था और श्रद्धा झलक रही थी। कार्यक्रम में अनेक संत-महात्माओं ने शिरकत की और भक्तों को अपने आशीर्वचन प्रदान किए। उनके उपदेशों ने उपस्थित जनसमूह को संत मंगलदास जी महाराज के त्यागमय जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया।
महाप्रसादी में उमड़ी सर्वसमाज की सहभागिता
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण महाप्रसादी था, जिसमें 30 हजार से अधिक लोगों ने एक साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण किया। सभी धर्मों और समाजों के लोगों की सहभागिता ने सामाजिक एकता और सद्भाव का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया।
आयोजकों का समर्पण बना सफलता की कुंजी
यह विशाल महाभंडारा रामा श्री हिरिया (कुमावत), भेरूलाल कुमावत, मोतीलाल कुमावत परिवार और नामली के जनसहयोग से संपन्न हुआ। भक्तों ने तन-मन से सहयोग देकर इसे सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। यह आयोजन केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि दिवंगत संत के प्रति लोगों की अटूट आस्था और सम्मान का प्रतीक था। उनका जीवन और उपदेश आज भी समाज को प्रेरित करते रहेंगे।


