रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम जिले के अंगेठी बड़ौदा गांव में मलेनी नदी पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। गुरुवार शाम लगभग 4:20 बजे पुल की रेलिंग बैठकर फोटो खिंचवाते समय 17 वर्षीय काजल परिहार नदी में गिर गई। हादसा उस वक्त हुआ जब काजल पुल की रेलिंग पर बैठकर अपने छोटे भाई से फोटो खिंचवा रही थी।
जानकारी के अनुसार काजल अपने छोटे भाई के साथ पल्दूना गांव से लगभग तीन-चार किलोमीटर दूर स्थित अंगेठी बड़ौदा गांव में माताजी मंदिर दर्शन करने गई थी। वह खुद बाइक चला रही थी। दर्शन के बाद लौटते समय उसने पुल पर रुककर फोटो खिंचवाने लगी थी। ग्रामीण, परिजन और पुलिस संयुक्त रूप से नदी में किशोरी को ढूंढने के प्रयास कर रहे हैं। अभी तक काजल का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
गांव में मची खलबली, पुलिस भी मौके पर पहुंची
हादसे के बाद उसका भाई घबराकर गांव पहुंचा और पिता को सूचना दी। देखते ही देखते यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई। सरपंच नितेश धाकड़, पूर्व सरपंच अभिषेक शर्मा और अन्य ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। नामली और पिपलौदा थाने की पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची। समाचार लिखे जाने तक बालिका की खोज जारी है।