रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेस वे ( Delhi-Mumbai Expressway ) पर एक बार फिर शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। रतलाम (Ratlam) जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र में चलते ट्रक में पीछे से एक तेज रफ्तार कार घुस गई, जिससे सूरत के एक व्यापारी परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा सुबह करीब 9 बजे काजलिया पाड़ा स्थित जामण नदी के पास हुआ, जहां एक्सप्रेस – वे (Delhi-Mumbai Expressway ) का यह हिस्सा अत्यंत व्यस्त माना जाता है। इसके पूर्व 14 नवंबर 2025 की सुबह दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेस वे ( Delhi-Mumbai Expressway ) पर रतलाम जिले में हादसे के दौरान 5 लोगों की मौत हो चुकी थी
पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गुजरात (gujrat) नंबर की आर्टिका कार (GJ 05 RQ 1425) सूरत से नोएडा की ओर जा रही थी। परिवार नोएडा में एक पारिवारिक शादी में शामिल होने जा रहा था। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार में चल रही कार अचानक सामने चल रहे ट्राले (ट्रक–ट्रेलर) से जा टकराई। पीछे से टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और दरवाजे तक जाम हो गए। जिस दौरान हादसा हुआ, उस समय एक्सप्रेस वे ( Delhi-Mumbai Expressway ) पर ट्रैफिक सामान्य था, लेकिन कार चालक को ट्राले की स्पीड का अनुमान नहीं लग पाया और ब्रेक लगाने का समय भी नहीं मिल सका। पुलिस प्राथमिक रूप से इसे तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने का मामला मान रही है।
कार से घायलों को निकालने में करनी पड़ी मशक्कत
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और अन्य वाहन चालकों ने इसकी सूचना पुलिस और NHAI कंट्रोल रूम को दी। कुछ ही देर में एक्सप्रेस वे ( Delhi-Mumbai Expressway ) की एम्बुलेंस और शिवगढ़ थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। कार का अगला हिस्सा बुरी तरह दब जाने के कारण घायलों को निकालने में काफी कठिनाई हुई। रेस्क्यू टीम ने कटर मशीन की मदद से कुछ हिस्से को काटकर सवारियों को बाहर निकाला। बाद में सभी घायलों को एम्बुलेंस से रतलाम मेडिकल कॉलेज (Ratlam medical College) पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
सूरत के सिल्क कपड़ा व्यापारी हैं मुखिया
हादसे में सूरत के रहने वाले चार लोग घायल हुए हैं, जिनमें एक 4 साल का बच्चा भी शामिल है। घायलों की पहचान साहिल कुमार साध (38 वर्ष) पिता संजय कुमार साध, स्वेनका (35 वर्ष) पति साहिल कुमार साध, शनय (15 वर्ष) पिता साहिल कुमार साध और श्यान (4 वर्ष) पिता साहिल कुमार साध चारों निवासी सूरत (गुजरात) बताए जा रहे हैं। घायल परिवार के मुखिया सूरत के सिल्क कपड़ा व्यापारी हैं। हादसे के बाद सूरत और नोएडा स्थित रिश्तेदारों को सूचना दी गई, जिनमें से कुछ लोग रतलाम के लिए रवाना हो गए हैं।
डॉक्टरों के अनुसार घायलों की स्थिति
रतलाम मेडिकल कॉलेज (Ratlam medical College) के डॉक्टर ने बताया कि सभी घायलों का उपचार जारी है। साहिल कुमार और स्वेनका को सिर और छाती में चोटें आई हैं। किशोर शनय को हाथ और कंधे में फ्रैक्चर है और 4 साल के श्यान को मामूली चोटें हैं, लेकिन घबराहट की वजह से डॉक्टर लगातार निगरानी में रखे हुए हैं। डॉक्टरों का कहना है कि समय पर रेस्क्यू होने से बड़ी जानहानि टल गई।
एक्सप्रेस – वे पर बढ़ती दुर्घटनाएं चिंता का विषय
दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेस वे ( Delhi-Mumbai Expressway ) देश की सबसे आधुनिक और हाई–स्पीड परियोजनाओं में से एक है। लेकिन हाई–स्पीड ट्रैफिक की वजह से यहां हादसों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। विशेष रूप से रतलाम और आसपास के हिस्सों में कई बार तेज रफ्तार के कारण वाहन चालक नियंत्रण खो बैठते हैं। पुलिस और NHAI समय–समय पर वाहनों की गति को नियंत्रित रखने और सावधानी से ड्राइविंग की अपील करते रहते हैं, लेकिन इस तरह के हादसे लगातार चिंता पैदा कर रहे हैं।
पुलिस ने जांच शुरू की
शिवगढ़ थाना पुलिस ने ट्राले चालक से पूछताछ शुरू कर दी है और घटना की विस्तृत जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में पाया गया है कि ट्राला अपनी सामान्य गति से आगे चल रहा था और कार का चालक संभवतः ध्यान भटकने या तेज रफ्तार की वजह से वाहन को नियंत्रित नहीं कर पाया। पुलिस ने हादसे का पंचनामा बनाकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।


