– 12 लाख 50 हजार रुपए की एमडी जब्त, रिमांड के दौरान जुटा रही पुलिस जानकारी
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम जिले में एक बार फिर नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई सामने आई है। जिले की जावरा पुलिस ने लंबे समय से संचालित एमडी के अवैध कारोबार में दंपती सहित कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों कार्रवाई पुलिस द्वारा अलग-अलग करना बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 12 लाख 50 हजार रुपए की एमडी जब्त की है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई के बाद पुलिस ने जांच शुरू की है कि गिरफ्तार आरोपी उक्त एमडी कहां से लेकर आते थे और कहां पर जाकर बेचते थे। इधर गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल में जांच के दौरान गिरफ्तार महिला के मोबाइल नंबर कोडवर्ड “भाभी” के नाम से सेव होना पाए गए हैं।

एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बुधवार को नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पत्रकार वार्ता आयोजित की। एसपी लोढ़ा ने बताया कि जावरा पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर ईदगाह के सामने मुख्यमार्ग से आरोपी शिवा उर्फ शिवनारायण (33) पिता बसंतीलाल परिहार निवासी सोनी कॉलोनी (दलोदा-जिला मंदसौर) को उसकी पत्नी नीलू (30) पति शिवा परिहार को प्यारू (57) पिता नमीनूर मेव निवासी हम्मालपुरा (जावरा), आरिफ (23) पिता मोहम्मद रईस खान निवासी एवं फरीद (22) उर्फ गोलू पिता मोहम्मद साबीर खान दोनों निवासी अकब बिजली घर (जावरा) के साथ हिरासत में लिया था। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से 6 लाख रुपए की 60 ग्राम एमडी जब्त की। इसी प्रकार जावरा पुलिस ने उपजेल के पीछे मुख्यमार्ग से आरोपी नितिन (25) पिता प्रदीपसिंह मीणा निवासी होलीथड़ा (डग थाना जिला झालावाड़), नदीम (35) पिता अब्दुल कादर निवासी नाना साहब का मोहल्ला (जावरा), उमर (36) पिता पुत्तन खान शेख निवासी ऊंटखाना (जावरा), शाकीर उर्फ मुर्गा (62) पिता हमजा बक्श निवासी नाना साहब का बाग (जावरा) हिरासत में लेकर उनके कब्जे से 6 लाख 50 हजार रुपए की 65 ग्राम एमडी जब्त की। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड लेकर पुलिस मामले में अभी पूछताछ कर रही है।
शक न हो इसलिए पत्नी को रखता था साथ
एमडी की तस्करी में गिरफ्तार आरोपी शिवा उर्फ शिवनारायण मूलत: दलोदा का निवासी है। पूछताछ में उसने बताया कि किसी को शक न हो इसके लिए वह पत्नी नीलू को तस्करी के दौरान साथ में रखता था। अवैध मादक पदार्थ (एमडी) नीलू अपने कपड़ों में छिपाकर दलोदा से रतलाम के जावरा लाया करती थी। जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी अपने-अपने मोबाइल में कोडवर्ड “भाभी” लिखकर नीलू पति शिवा के नंबर सेव किए हुए थे। एमडी की डिमांड के लिए उसी नंबर पर जावरा के गिरफ्तार आरोपी मोबाइल लगाकर नशीला पदार्थ मंगाते थे। इसके बाद नशे के सौदागर उक्त मादक पदार्थ को युवाओं में खपाकर अच्छी मोटी कमाई करते थे। वर्तमान में गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस एमडी के स्त्रोत संबंधित पूछताछ में जुटी है।

