18.1 C
Ratlām

अधूरे बंदोबस्त : ट्रैफिक सिग्नल से एंबुलेंस और फायरब्रिगेड का निकलना मुश्किल, साइडर के लिए लेफ्ट टर्न बनाना भी भूले, जेब्रा क्रॉसिंग भी नदारद

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
अरसे बाद ट्रैफिक सिग्नल व्यवस्था आधे-अधूरे बंदोबस्तों के साथ शुरू हुई है। नगर निगम के इंजीनियर की लापरवाही के चलते हालात ऐसे बने हुए हैं कि आपात सेवा में जुटी एंबुलेंस और फायरब्रिगेड के अलावा लेफ्ट टर्न के लिए जगह तक उपलब्ध नहीं है। सिग्नल शुरू होने के सात दिन बाद भी सिग्नल के लिए जेब्रा कॉसिंग की लाइन तक नहीं बिछाई। इसके अलावा बीच सडक़ पर सवारी वाहन खड़े करने की मनमानी चालकों की बनी हुई है।

IMG 20230102 WA0009
लोकेंद्र टॉकीज चौराहा से जेल रोड जाने के दौरान बीच सड़क पर खड़ा सवारी वाहन।

60 लाख रुपये खर्च कर दो बत्ती, लोकेंद्र टॉकीज चौराहा सहित सैलाना बस स्टैंड पर नए सिरे से लगाए गए ट्रैफिक सिग्नल काफी समय तक नगर निगम और एमपीईबी के तालमेल से शुरू नहीं होकर सिर्फ शो पीस बने हुए थे। आमजन की राशि के दुरुपयोग होने का मामला वंदेमातरम् न्यूज में प्रकाशित होने के बाद हरकत में आए जिम्मेदारों ने सिग्नल तो चालू कर दिए, लेकिन आधे-अधूरे बंदोबस्त के साथ। इससे ट्रैफिक सिग्नल की उपयोगिता सार्थक साबित नहीं हो पा रही है। चौराहों पर लगे सिग्नल के सामने जेब्रा कॉसिंग नहीं होने से चालक नियमानुसार वाहन नहीं रोक रहे, जिससे यातायातकर्मी और चालकों के बीच कई बार बहस की स्थिति भी निर्मित होती है। वहीं सवारी वाहन सिग्नल पार करते ही बीच सडक़ पर सवारी उतारने और चढ़ाने का काम कर नियमों का मखौल उड़ा रहे हैं।

चार माह से बने हुए थे शो-पीस
शहर के तीन प्रमुख व्यस्तम चौराहा लोकेंद्र टॉकीज, दो बत्ती और सैलाना बस स्टैंड पर करीब 60 लाख रुपये की लागत से भोपाल की सेनसेक्यूर इंटेग्रेटेड सॉल्यूशन कंपनी ने सिग्नल लगाए हैं। बता दें कि चार माह पूर्व सिग्नल लगाने के बाद निगम और एमपीईबी के आपसी तालमेल के अभाव में धूल खाते हुए नजर आए। इसके बाद दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में जैसे-तैसे सिग्नल शुरू हुए तो उनकी कमियों को नगर निगम नजरअंदाज कर सिर्फ औपचारिकता निभा रहा है। आपको बता दे कि सैलाना बस स्टेण्ड पर सिग्नल कुछ समय चलने के बाद बंद नजर आए।

कौन क्या कहते हैं जिम्मेदार
1- सिग्नल चौराहों पर लेफ्ट टर्न के लिए फुटपात हटाने और जेब्रा कॉसिंग की लाइन बिछाने के संबंध में नगर निगम को चार माह पूर्व पत्र लिख दिया है। – अनिल राय, डीएसपी-यातायात विभाग
2- सिग्नल चौराहों पर लेफ्ट टर्न के लिए जगह और जेब्रा कॉसिंग की कार्रवाई जल्द पूरी होगी। जेब्रा कॉसिंग की लाइन बिछाने के लिए टेंडर निकाले थे। संभवत: आज टेंडर प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। – हेमंत भट्ट, आयुक्त-नगर निगम रतलाम

Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com

Latest news

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page