– हादसे की सूचना के बाद हरकत में आया रेल प्रशासन
रतलाम। इंदौर से रतलाम के बीच चलने वाली डेमू ट्रेन के इंजन में रुणीजा से प्रीतम नगर के बीच आग लग गई। आग बुझाने के प्रयास जारी हैं, लेकिन फायर ब्रिगेड को पहुंचने का रास्ता नहीं मिल रहा है। घटनास्थल पर स्थानीय लोग और रेलवे के कर्मचारी आग को नियंत्रित करने में जुटे हैं। डेमू ट्रेन इंदौर से रतलाम की ओर आ रही थी।

एक बार फिर रतलाम रेल मंडल में रविवार शाम को हादसा हुआ है। सूचना मिलने पर रेलवे प्रशासन हरकत में आया। रेलवे प्रशासन ने आपातकालीन अलार्म भी बजाए। प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो स्थानीय किसानों ने अपनी मोटरपंप और पाइप का इस्तेमाल कर आग बुझाने में मदद की। उनकी तत्परता से आग पर काबू पाया गया। घटना के बाद ट्रेन को रतलाम लाने के लिए अल्टरनेट इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए स्थिति की गंभीरता को समझते हुए जांच के आदेश दिए हैं। पिछले कुछ समय में डेमू ट्रेनों में लगातार हादसे हो रहे हैं, जिसमें अप्रैल 2023 में प्रीतम नगर स्टेशन पर हुई भयंकर आग शामिल है। इसके पूर्व गत माह ईंधन से भरी ट्रेन ड्रेन हुई थी। रेलवे प्रशासन ने मामले की गंभीरता पर मामले में जांच के आदेश भी जारी किए हैं। इधर डेमू के इंजन में आग लगने के बाद एहतियात बतौर सावधानी बरती जा रही है। यात्रियों को गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए रेलवे प्रशासन घटना स्थल पर अतिरिक्त ट्रेन भेज रहा है। संभावना है कि ट्रेन में सवार यात्री रतलाम रेलवे स्टेशन पर शाम 7 बजे तक सकुशल आ सकते हैं।