रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में लगातार बढ़ रही लूट और चोरी की घटनाओं के बीच एक और वारदात ने आमजन को दहला दिया। जिले में पुलिस की निष्क्रियता के चलते बदमाश बेखौफ हैं। अब की बार बदमाशों ने जावरा-उज्जैन बायपास पर ग्राम बहादुरपुर फंटे के पास स्थित अयूब वेल्डिंग दुकान पर रविवार रात तीन अज्ञात बदमाशों ने संचालक को दबोचकर नकदी लूट ली।
पीड़ित सलीम मेव (26) निवासी ऊंटखाना ने बताया कि रात करीब 8:45 बजे वह दुकान के बाहर वेल्डिंग का काम कर रहा था। तभी पीछे से तीन युवक आए और अचानक उसका मुंह जोर से दबोच लिया। सलीम ने बताया, मैं कुछ बोल नहीं सका, उन्होंने पीछे से कुछ हथियार जैसा अड़ा दिया और कहा पैसे निकाल, नहीं तो जान से मार देंगे।
जेब से छीनकर ले गए नकदी, शर्ट के बटन टूटे
सलीम ने बताया कि डर के मारे उसने एक जेब में रखे रुपए निकालकर दे दिए, लेकिन बदमाशों ने दूसरे जेब में भी हाथ डाल दिया। वहां रखे अधिक रुपए छीनने के दौरान धक्का-मुक्की में शर्ट के बटन तक टूट गए। बदमाश करीब 50 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए।
आमजन में आक्रोश, पुलिस जांच में जुटी
घटना के बाद सलीम ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना कर रही है और आसपास लगे CCTV फुटेज खंगालने की तैयारी में है। जिले में बीते कुछ दिनों से लूट और चोरी की वारदातों में बढ़ोतरी से लोगों में नाराजगी है। नागरिकों ने पुलिस से रात में गश्त बढ़ाने और बदमाशों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।


