रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम (Ratlam) के स्टेशन रोड थाना में पदस्थ एएसआई (ASI) लोकेंद्रसिंह बैस (52) का निधन हो गया। सोमवार शाम थाने में ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत खराब हुई थी। उसके बाद उन्हें रतलाम (Ratlam) हॉस्पिटल में एडमिट कराया। मंगलवार देर रात करीब ढाई बजे उनका निधन हो गया। रात में ही सूचना मिलने पर रतलाम (Ratlam) एसपी अमित कुमार समेत अन्य अधिकारी हॉस्पिटल पहुंच गए थे। मंगलवार शाम पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा। एएसआई (ASI) बैस के पार्थिव देह का आज (बुधवार) को मंदसौर में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
बता दें कि एएसआई (ASI) बैस मंदसौर से वर्ष 2022 में प्रमोशन पर रतलाम (Ratlam) आए थे। वह दो साल से स्टेशन रोड थाने पर पदस्थ थे। वह मूलत: मंदसौर के रहने वाले थे। परिवार मंदसौर में था। रतलाम (Ratlam) के केवल भाई-भाभी रहते है। रात में पुलिस ने उन्हें तबीयत खराब होने की जानकारी दी। रतलाम (Ratlam) स्टेशन रोड थाना प्रभारी जितेंद्र जादौन ने बताया कि सोमवार शाम को वह ड्यूटी पर थे। तब उन्होंने पेट में जलन होने की बात बताई। उन्हें ईसीजी कराने को कहा। तो उनका कहना था कि गैस से कभी-कभी इस तरह होता है। फिर भी उन्हें डॉक्टर को दिखाने को कहा। हॉस्पिटल जाने पर उन्हें एडमिट कर दिया। रतलाम में उनके भाई-भाभी को सूचना देकर परिजनों को भी जानकारी दी गई। रात में उनका निधन हो गया।
जिला पुलिस बल के अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि
रात में ही शव को रतलाम (Ratlam) मेडिकल कॉलेज में पीएम के लिए ले जाया गया। मंगलवार दोपहर एएसआई (ASI) का बेटा बनारस से आया। उसके बाद पीएम हुआ। शाम 6 बजे पीएम रूम के बाहर ही एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया, आरआई मोहन भर्रावत, रतलाम (Ratlam) स्टेशन रोड थाना प्रभारी जितेंद्रसिंह जादौन समेत समस्त स्टॉफ ने एएसआई (ASI) बैस को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद परिजन शव लेकर मंदसौर के लिए रवाना हुए।


