रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की कार पर हमले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी की पहचान कान्हा उर्फ कन्हैयालाल धाकड़ (निवासी ईसरथुनी) के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने गुस्से में कार का कांच तोड़ा और उसका किसी भी राजनीतिक दल से कोई संबंध नहीं है।
बता दें कि रविवार को रतलाम में कांग्रेस द्वारा ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ यात्रा निकाली जा रही थी। इस दौरान मांगरोल फंटे पर धाकड़ समाज के लोगों ने पटवारी के काफिले का विरोध किया। काले झंडे दिखाकर कार को रोका गया। इसी भीड़ में से एक युवक ने पटवारी की कार के ड्राइवर साइड के पीछे का कांच मुक्के मारकर तोड़ दिया। कार की बोनट पर भी मुक्के मारे गए थे। घटना के बाद पटवारी ने रतलाम में सभा के दौरान बीजेपी पर हमले का आरोप लगाया। उन्होंने पुलिस को दिए आवेदन में कहा कि बीजेपी मंडल अध्यक्ष अशोक धाकड़ और जावरा जनपद के पूर्व अध्यक्ष रामविलास धाकड़ ने काफिला रोकने की साजिश रची। पुलिस ने पहले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया था।
वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान
पुलिस ने घटना के वीडियो फुटेज खंगाले और आरोपी की पहचान की। सोमवार को उसे गांव से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजा गया। वहीं, जिन दो लोगों के नाम आवेदन में दर्ज हैं, उनकी भूमिका को लेकर पुलिस जांच कर रही है।
धाकड़ समाज ने हिंसा से किया इनकार
धाकड़ महासभा युवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष रामविलास धाकड़ ने वीडियो जारी कर कहा कि उनका विरोध शांतिपूर्ण था। उनका कहना है कि जीतू पटवारी के पुराने बयान से समाज आहत था, इसलिए केवल विरोध दर्ज कराया गया। किसी अन्य व्यक्ति द्वारा कांच तोड़ा गया, इसका समाज से कोई संबंध नहीं है।