
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के माध्यम से सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय से प्रारंभ किया गया। इसके अंतर्गत प्रवेश ले चुके अभ्यर्थियों को सामाजिक क्षेत्र में उपयोगी कोर्स एमएसडब्ल्यू व बीएसडब्ल्यू का डिग्री कोर्स सम्पन्न कराया जाएगा। सामाजिक कार्य में स्नातक व स्नातकोत्तर डिग्री के लिए प्रदेश में विशेष अभियान की तर्ज पर इस कोर्स की शुरुआत की गई। जिसका मुख्य उद्देश्य सामाजिक क्षेत्र में युवाओं की भूमिका को सुदृढ़ बनाना है।


रतलाम विकासखंड समन्वयक शैलेन्द्रसिंह सोलंकी ने बताया कि प्रदेश में इसके सफल संचालन के लिए नोडल विभाग जन अभियान परिषद को बनाया है। शासकीय महाविद्यालय रतलाम में रविवार से कक्षा का शुभारंभ किया गया। जन अभियान परिषद के माध्यम से शासन एवं समाज के बीच में सेतु का काम करने का कार्य लगातार किया जा रहा है। इसी क्रम में नेतृत्व विकास पाठ्यक्रम के माध्यम से युवाओं में नेतृत्व क्षमता निखार करके अपनी योग्यता को बढ़ाने का अवसर है। कक्षा में उपस्थित हुए छात्र-छात्राओं ने पूर्व के अपने अनुभवों को साझा करते हुए सामाजिक कार्य में सहभागिता करने हेतु संकल्प लिया। कक्षा के शुभारंभ में सामाजिक कार्यकर्ता राजेश सोलंकी, रोहित शर्मा, समरथसिंह भाटी, रघुवीरसिंह सिसोदिया ने अलग-अलग विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए सभी का मार्गदर्शन किया। इस दौरान कोर्स सम्बन्धी पुस्तकों का भी वितरण अभ्यर्थियों को किया गया। कॉलेज में हर रविवार सुबह 11 से शाम 4 तक कक्षाएं लगेगी





Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


