– सीसीटीवी में कैद हुए चोर, दूसरे मकान में आहट हुई तो लगाई दौड़
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। शहर में एक बार फिर चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दिया। कस्तूरबा नगर स्थित अनाज व्यापारी मनीष सोमानी के घर से चोरों ने डेढ़ लाख रुपए से अधिक की नकदी और लाखों के आभूषण चुरा लिए। वारदात के वक्त व्यापारी अपने गांव नायन में थे, जबकि उनकी पत्नी इंदौर गई थीं। चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें चोर दिनदहाड़े ताले तोड़ते नजर आ रहे हैं।

मनीष (36) पिता गोपाल सोमानी, कस्तुरबा नगर गृह निर्माण समिति, गली नंबर 6 में रहते हैं। वे मूलतः नायन गांव के रहने वाले हैं और रतलाम में उनका आना-जाना लगा रहता है। पिछले दो दिन से वे अपने गांव में थे और रविवार दोपहर घर आकर एक-दो घंटे रुकने के बाद वापस लौट गए थे। इस दौरान उनकी पत्नी इंदौर में थीं। सुबह पड़ोसी ने मकान के ताले टूटे देखे और संदेह होने पर मनीष की पत्नी से संपर्क किया। मनीष के कहने पर जब पड़ोसी ने घर खोलकर देखा, तो सारा सामान बिखरा पड़ा था और ताले अंदर पड़े मिले।
लॉकर तक उखाड़ डाला, ले गए लाखों का माल
मनीष सोमानी जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि घर के पीछे वाले कमरे की आलमारी पूरी तरह खुली हुई थी और सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने आलमारी का लॉकर भी निकालकर बाहर रख दिया था। व्यापारी के अनुसार, चोर घर से 1 लाख 70 हजार रुपए नकद और तीन सोने की अंगूठियां (कीमत लगभग 1 लाख 35 हजार रुपए) चुरा ले गए। कुल मिलाकर करीब 3 लाख 5 हजार की चोरी हुई है।
एक और सूना मकान बना निशाना
चोरों ने कस्तूरबा नगर के पास स्थित एमबी नगर में एक और सूने मकान को निशाना बनाया। वहां भी ताले तोड़े गए, लेकिन किसी के आने की आहट पाकर चोर वहां से भाग खड़े हुए। पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर ताले तोड़ते हुए साफ नजर आ रहे हैं। वीडियो रविवार, 28 अप्रैल दोपहर का बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने पर सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया और औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मनीष सोमानी ने थाने में लिखित आवेदन दिया है। पुलिस ने आवेदन ले लिया है, लेकिन एफआईआर टीआई के आने के बाद दर्ज करने की बात कही गई है।