
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश के रतलाम (Ratlam) जिला मुख्यालय पर बीती शाम फिर बवाल मचा। अबकी बार रत्नेश्वर रोड पर गाय के बछड़े का मुंह मिलने से सनसनी फैल गई। देखते ही देखते विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता इकट्ठा हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बछड़े को पशु चिकित्सालय ले गई। विहिप कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए बछड़े की हत्या की आशंका जताई। पुलिस व प्रशासन ने विशेष परिस्थितियों में Ratlam कलेक्टर के आदेश पर रात 9.30 बजे बछड़े का पोस्टमार्टम करवाया।
विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ता रत्नेश्वर रोड पर गुरुवार को होने वाले आयोजन की तैयारी रत्नेश्वर महादेव मंदिर के आसपास मिलकर कर रहे थे। तभी एक कार्यकर्ता मंदिर के सामने वाली गली में लघुशंका करने गया तो वहां कॉलोनी की बाउंड्री के अंदर एक बछड़े का मुंह दिखाई दिया। उसकी सूचना पर विहिप के जिला मंत्री गौरव शर्मा आदि मौके पर पहुंचे। सूचना पर सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया पुलिस बल के साथ पहुंचे। यहां विहिप व बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताते हुए कहा कि बछड़े के शरीर का बाकी हिस्सा नहीं मिलता है तो साफ है कि इसकी हत्या की गई है। इसका पीएम करवाए और इस मामले की जांच करवाई जाए। शर्मा ने बताया कि अभी हमने एफआईआर नहीं करवाई है लेकिन पीएम रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की जाएगी। पुलिस बछड़े का मुंह लेकर पशु चिकित्सालय पहुंची तो कार्यकर्ता भी वहां पहुंचे शॉर्ट पीएम रिपोर्ट तत्काल उजागर करने की मांग करने लगे। इस दौरान विहिप के कालिका माता प्रखंड संयोजक नरेंद्र सोलंकी, बजरंग दल के जिला गौरक्षा प्रमुख योगेश चौहान, जिला सह संयोजक आशु टांक, जिला सुरक्षा प्रमुख सुनील राठौर, जिला सह गौरक्षा प्रमुख गजेंद्र शक्तावत आदि मौजूद रहे। पशु चिकित्सक डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि 12 से 24 से घंटे पुराना बछड़े का शव है। बीमारी भी सामने आई है। इधर मामले में रतलाम (Ratlam) सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया का कहना है कि पीएम में प्रथम दृष्टया बछड़े का बीमार होना सामने आया है।


