




रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। सीएम डॉ. मोहन यादव कुंडाल गांव में विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। रतलाम ग्रामीण विधानसभा में 17 अगस्त 2025 को निर्धारित कार्यक्रम में शामिल होने से पूर्व उज्जैन मार्ग से अचानक रात 2 बजे मुख्यमंत्री डॉ. यादव काफिले के साथ रतलाम पहुंचे। अचानक मुख्यमंत्री डॉ. यादव के आगमन की खबर से जिला प्रशासन की नींद उड़ गई। रात में कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप सहित जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, भाजपा नेता पवन सोमानी और जनभागीदारी समिति अध्यक्ष विनोद करमचंदानी ने सर्किट हाउस पर पहुंचकर प्रदेश के मुखिया का आत्मीय स्वागत किया।





सीएम डॉ. मोहन यादव 17 अगस्त को रतलाम के कुंडाल गांव में पहुंचेंगे। सीएम गांव कुंडाल में स्थित कोटेश्वर महादेव मंदिर परिसर में 247 करोड़ रुपए के विकास के कामों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। सीएम के आगमन को लेकर तैयारियों में जुटे प्रशासन को मुख्यमंत्री के देर रात अचानक रतलाम पहुंचने की खबर ने खलबली मचा दी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रात्रि में सर्किट हाउस पर विश्राम किया। सुबह वह करीब 10 बजे कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप के निवास स्थान पर पहुंचेंगे। यह से वह मंत्री काश्यप के साथ महापौर प्रहलाद पटेल के निवास स्थान पर पितृ शोक में शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचेंगे। इसके बाद वह मंत्री काश्यप के साथ सीधे सड़क मार्ग से कुंडाल गांव पहुंचेंगे। प्रशासन ने गांव में ही हेलिपेड भी बनाया है। यहां पर कार्यक्रम में शिरकत कर मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से सीधे मंदसौर के लिए रवाना होंगे।





मुख्य समारोह के तैयार किया वाटरप्रूफ डोम
यह गांव रतलाम ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर का है। कोटेश्वर महादेव मंदिर परिसर के पास वाटरप्रूफ डोम तैयार किया गया है। रविवार सुबह से मौके पर पुलिस अधिकारियों के साथ विधायक मथुरालाल डामर आयोजन स्थल पर तैयारियों का अंतिम जायजा लेने पहुंचे है।
यह नेता मंच पर होंगे प्रमुख रूप से मौजूद
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री मंत्री चेतन्य काश्यप, जिले के भाजपा विधायक सहित रतलाम ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर के अलावा रतलाम-झाबुआ सांसद अनिता चौहान, मंदसौर-नीमच सांसद सुधीर गुप्ता, उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक प्रतिनिधि धन्नालाल डामर, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय सहित जनपद पंचायत अध्यक्ष साधना जायसवाल समेत बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।



