रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम जिला मुख्यालय के औद्योगिक थाना क्षेत्र के टैंकर रोड पर एक मकान में संदिग्ध गतिविधियां पकड़ी गईं। आरोप है कि यहां इलाज के बहाने लोगों को बुलाकर प्रार्थना सभा कराई जा रही थी। मौके से क्रॉस और बाइबल भी बरामद हुई। इसके पूर्व दीनदयाल नगर थाना अंतर्गत एक गांव में खेत पर झोपडी बनाकर इलाज के नाम प्रार्थना करने और धर्मांतरण का मामला सामने आ चुका है।
सूचना मिलने पर हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। वहां 100 से 150 लोग मौजूद थे, जिनमें अधिकतर जनजातीय महिलाएं थीं। संगठन के सदस्यों ने चार लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। बताया गया कि मकान मालिक विक्रम नामक व्यक्ति स्वयं को डॉक्टर बताता है और मौके पर तंत्र जैसी प्रार्थना क्रियाएं कर रहा था। घटना के दौरान वह फरार हो गया।
ग्रामीण इलाकों से लाए गए थे लोग
पकड़े गए लोगों में राजस्थान के बांसवाड़ा और रतलाम के कई ग्रामीण क्षेत्रों के लोग शामिल थे। उनका कहना था कि वे इलाज के लिए आए थे। पुलिस ने चारों लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। थाना प्रभारी गायत्री सोनी ने बताया कि मकान मालिक की तलाश जारी है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


