
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। सिंहस्थ 2028 को ध्यान में रखते हुए रतलाम शहर (Ratlam City) के सुव्यवस्थित विकास और भविष्य की आवश्यकताओं की प्रमुख मांग उठी है। पूर्व महापौर एवं जिला विकास सलाहकार समिति सदस्य शैलेंद्र डागा ने रतलाम (Ratlam) जिला प्रभारी मंत्री कुंवर विजय शाह को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में Ratlam में नवीन अंतरराज्यीय बस स्टैंड तथा अत्याधुनिक सर्किट हाउस के निर्माण की प्रमुख मांग रखी गई है।
सिंहस्थ 2028 के मद्देनजर बढ़ेगा यातायात दबाव
पूर्व महापौर डागा ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि आगामी सिंहस्थ 2028 के दौरान रतलाम (Ratlam) जिले में यातायात का दबाव कई गुना बढ़ने की संभावना है। वर्तमान में शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में छोटे-छोटे बस स्टॉप संचालित हो रहे हैं, जिससे अव्यवस्था और लगातार यातायात जाम की स्थिति बनी रहती है।
जल्द बने आधुनिक अंतरराज्यीय बस स्टैंड
उन्होंने प्रस्ताव रखा कि रेलवे स्टेशन एवं वर्तमान बस स्टैंड के आसपास एक सुव्यवस्थित, आधुनिक अंतरराज्यीय बस स्टैंड का निर्माण किया जाए, ताकि सभी मार्गों की बसें एक ही स्थान से संचालित हो सकें। इससे न केवल शहर के भीतर यातायात भार कम होगा, बल्कि यात्रियों को भी बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
200 से अधिक अंतरराज्यीय बसों का संचालन
पूर्व महापौर डागा ने वंदेमातरम् NEWS से चर्चा में बताया कि Ratlam से प्रतिदिन 200 से अधिक बसों का अंतरराज्यीय आवागमन होता है। सिंहस्थ के दौरान राजस्थान और गुजरात से आने वाले हजारों श्रद्धालु एवं यात्री रतलाम (Ratlam) होकर गुजरेंगे। ऐसे में आधुनिक सुविधाओं से युक्त बस स्टैंड यातायात प्रबंधन और यात्रियों की सुविधा के लिए अत्यंत आवश्यक है।
पुराना सर्किट हाउस जरूरतों के अनुरूप नहीं
ज्ञापन में नवीन सर्किट हाउस के निर्माण की आवश्यकता भी प्रमुखता से रखी गई। पूर्व महापौर डागा ने बताया कि Ratlam का वर्तमान सर्किट हाउस कई दशक पुराना है और उसमें केवल 5 कमरे उपलब्ध हैं, जो जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधियों एवं वीआईपी आगमन की आवश्यकताओं के लिए अपर्याप्त हैं।
कॉन्फ्रेंस हॉल वाला अत्याधुनिक सर्किट हाउस जरूरी
उन्होंने कहा कि रतलाम (Ratlam) पश्चिम रेलवे का प्रमुख जंक्शन होने के साथ-साथ राजस्थान और गुजरात का प्रवेश द्वार है। 8-लेन हाईवे कनेक्टिविटी के कारण जिले में वरिष्ठ अधिकारियों और राजनीतिक नेतृत्व का आवागमन लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में कम से कम 20 कमरों, कॉन्फ्रेंस हॉल और आधुनिक सुविधाओं से युक्त नया सर्किट हाउस समय की मांग है। वर्तमान परिसर में इसके लिए पर्याप्त भूमि भी उपलब्ध है।
जिला प्रभारी मंत्री ने दिया सकारात्मक आश्वासन
जिला प्रभारी मंत्री शाह ने दोनों प्रस्तावों को गंभीरता से लेते हुए सकारात्मक विचार एवं आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया।पूर्व महापौर डागा ने विश्वास जताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में रतलाम (Ratlam) को शीघ्र ही ये दोनों महत्वपूर्ण विकास परियोजनाएं प्राप्त होंगी, जो जिले के समग्र विकास में मील का पत्थर साबित होंगी।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


