रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
नगरीय निकाय चुनाव का शोर सोमवार शाम थम जाएगा। चुनाव प्रचार प्रसार के अंतिम समय में वार्ड प्रत्याशी कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं। शहर के कई वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशी भी दमखम से डटे हुए है। जो कि चुनावी पणिाम को बिगाड़ सकते हैं। वहीं कुछ वार्डो में भाजपा व कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है। शहर के वार्ड 41 की बात करे तो यहां कांग्रेस से बसंत पंड्या है जबकि भाजपा से दिलीप गांधी है। इन दोनों के बीच भी सीधा मुकाबला है।
सहज और मिलनसार कांग्रेस प्रत्याशी बसंत पंड्या किसी पहचान के मोहताज नहीं है। 25 सालों से लगातार सक्रिय राजनीति में रहकर समाजसेवी के रूप में भी जाने जाते हैं। इसी के बदौलत कांग्रेस ने इन्हें प्रत्याशी बनाया है। वहीं इनके सामने भाजपा के दिलीप गांधी है जो कि पूर्व में राशन की दुकान संचालित करते थे। बताया जाता है कि पूर्व में जनता इन्हें दो बार नकार चुकी है। यहां तक इसी वार्ड से एल्डरमैन रहने के बावजूद भी ऐसी कोई खास उपलब्धि इनकी नहीं है। कांग्रेस प्रत्याशी की शिक्षा की बात करे तो वह उच्च शिक्षित होकर जनता के बीच इनकी गहरी पैठ है। जिसका फायदा इन्हें मिल सकता है। इन्होंने लॉक डाउन एवं कोरोना संकट काल में जनता के बीच रहकर सेवा की है। पंड्या बताते है कि वार्ड को आदर्श बनाने के लिए एक वीजन लेकर जनता के बीच आए है। वार्डवासियों की समस्या समाधान के लिए हेल्पलाइन सुविधा चालू की जाएगी। मोबाइल नंबर जारी करेंगे ताकि रहवासी सीधे वाट्सएप पर भेज सकेंगे। पंड्या अपने प्रतिद्वंदी को लेकर कहते हैं कि पिछले पांच साल में वार्ड की स्थिति सभी को मालूम है। में एक आम आदमी हूं और प्रतिद्व्दी धनबल के साथ मेरे सामने है। पूर्व में वार्ड के जो भी जिम्मेदार रहे उन्होंने ध्यान नहीं दिया। क्षेत्र का निवासी होने के कारण वार्ड विकास को लेकर कोई कमी छोड़ी नहीं जाएगी। वार्डवासियों के सुझाव से वार्ड को आदर्श वार्ड बनाया जाएगा। वार्ड में लगातार जनसंपर्क के दौरान उन्हें जनता का आशीर्वाद मिल रहा है।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


