रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। डॉक्टर्स डे के अवसर पर जिला चिकित्सालय परिसर में रोटरी क्लब, मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन और मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव संघ के संयुक्त तत्वावधान में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 87 रक्तवीरों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।

कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ. एमएस. सागर, डॉ. भरत निनामा, जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय और वरिष्ठ समाजसेवी हांसी शिवानी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत हरीश वर्मा, मनोज सिंगावत, डॉ. गीता दुबे और सौरभ छाजेड़ ने किया। इस अवसर पर अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया, जिसे प्रदीप छिपानी, गौरव मूणत, वंदना सोनी, मुकेश कुमार शुक्ला और रमेश पीपाड़ा ने प्रदान किया।

समारोह को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन डॉ. सागर ने कहा कि डॉक्टर्स-डे पर रक्तदान कर समाज के प्रति डॉक्टरों का यह सेवा भाव अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष इस दिन रक्तदान कर जरूरतमंदों के लिए रक्त उपलब्ध कराने का संकल्प दोहराया जाता है। डॉ. भरत निनामा ने डॉक्टर्स डे की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह दिन डॉ. विधानचंद्र राय की स्मृति में मनाया जाता है, जो न केवल प्रख्यात चिकित्सक थे, बल्कि पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री के रूप में जनसेवा का उदाहरण भी बने।
जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि डॉक्टर्स द्वारा नियमित रूप से रक्तदान करने से समाज में फैली भ्रांतियां दूर होती हैं और दूसरों को भी रक्तदान के लिए प्रेरणा मिलती है। उन्होंने रोटरी क्लब द्वारा रक्तदान, डॉक्टर्स सम्मान और पौधारोपण जैसे कार्यों की प्रशंसा की और उन्हें समाज सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण बताया। इस अवसर पर अभिषेक जैन, हांसी शिवानी और प्रदीप उपाध्याय ने डॉ. जे. एम. सूबेदार, डॉ. सी. पी. राठौड़, डॉ. गोपाल यादव, डॉ. ए. पी. सिंह और डॉ. भरत निनामा का सम्मान किया। रक्तदान शिविर के संचालन में ब्लड बैंक के कमलेश यादव, रमेश सोलंकी, मीनाक्षी शर्मा और अमित नागर का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में दीपक पांचाल, आशुतोष चौहान, सुनील बेडेसगांवकर, रोहित सोलंकी और कुणाल त्रिवेदी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अश्विनी शर्मा ने किया और आभार मनोज उपाध्याय ने व्यक्त किया।