– 108 एम्बुलेंस से मंदसौर के दो आरोपी गिरफ्तार, कार से मिला हजारों का डोडाचूरा
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसने के लिए विशेष अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई में नशे की बड़ी खेप पकड़ी है। पहली कार्रवाई में 108 एम्बुलेंस के माध्यम से एमडीएमए ड्रग्स की तस्करी करते दो युवकों को गिरफ्तार किया गया, वहीं दूसरी कार्रवाई में एक संदिग्ध कार से बड़ी मात्रा में डोडाचूरा जब्त किया गया है।
एम्बुलेंस से हो रही थी MD की तस्करी
रिंगनोद पुलिस थाना को एक एम्बुलेंस के जरिए नशे की तस्करी की सूचना मिली थी। नाकाबंदी करते हुए पुलिस ने रात में रिंगनोद-कलालिया रोड पर माता मेलनी फंटे के पास एक सफेद रंग की एम्बुलेंस को रोका। एम्बुलेंस में सवार आरोपी की पहचान ललित निवासी अंबिका नगर (दलोदा, जिला मंदसौर) और सुभाष निवासी कोटड़ा बहादुर ( नाहरगढ़, जिला मंदसौर) के रूप में हुई। तलाशी लेने पर पुलिस को उनके पास से 100 ग्राम एमडीएमए (MDMA) ड्रग्स मिला, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत डेढ़ लाख रुपये है। साथ ही पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त 108 एम्बुलेंस को भी जब्त किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उनसे पूछताछ की जा रही है।
कार से 41 किलो डोडाचूरा बरामद, चालक फरार
दूसरी कार्रवाई आलोट थाना क्षेत्र में हुई, जहां पुलिस टीम रात में गश्त कर रही थी। बड़ोदा नाका की ओर बढ़ते समय पुलिस को एक हरियाणा पासिंग कार संदिग्ध अवस्था में दिखाई दी। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर चालक कार को तेज गति से भगा ले गया। पुलिस ने पीछा किया, लेकिन चालक भोजाखेड़ी फंटे के पास कार छोड़ खेतों में भाग निकला। अंधेरा होने के कारण वह पकड़ में नहीं आया। जब्त कार की तलाशी में डिक्की से दो काले रंग के कट्टों में 41 किलो 800 ग्राम डोडाचूरा मिला, जिसकी अनुमानित कीमत 83 हजार 600 रुपये बताई जा रही है। कार से एक मोबाइल फोन और 1100 रुपये भी मिले हैं। आलोट पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर, फरार चालक की तलाश और मोबाइल फोन की जांच शुरू कर दी है।