24.5 C
Ratlām

छोटी सी बात पर बड़ा विवाद : मंदिर परिसर में मोबाइल फोन पर चर्चा के दौरान गाली-गलौच पर टोकना नहीं आया रास, ग्रामीण विधायक मकवाना के पहुंचने पर दोबारा पहुंचे कलेक्टर और एसपी

IMG 20230127 134749

सैलाना/ रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
सैलाना थाना अंतर्गत ग्राम दिवेल में मंदिर परिसर में मोबाइल पर चर्चा के दौरान गाली-गलौच कर बात करने पर टोकना बलवाइयों को रास नहीं आया। ऐसा सैलाना थाने में दर्ज एफआईआर में दर्ज है। एक वर्ग ने बवाल मचाया की दूसरे पक्ष को विरोध के लिए धामनोद चौकी पहुंच घेराव करना पड़ा। मामला गरमाता देख मौके पर कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी और एसपी अभिषेक तिवारी को पहुंचकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन देना पड़ा। पूरे मामले में सैलाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अब तक 9 आरोपियों की गिरफ्तारी कर चुकी है। इधर पूरे मामले में भी राजनीती गरमाई हुई है। घटना के दूसरे दिन ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ने पहुंच ग्रामीणों से चर्चा की। सूचना पर दोबारा कलेक्टर और एसपी भी पहुंचे।

जानकारी के अनुसार 16 वर्षीय फरियादी ने गुरुवार शाम करीब 7.30 बजे राम मंदिर परिसर की सफाई कर रहा था। इस दौरान ग्राम दिवेल का निवासी आरोपी मुस्ताक खान, नाहरू खान और असलम खान मोबाइल पर चर्चा करने के दौरान किसी से गाली-गलौच करने लगे। फरियादी ने मंदिर परिसर में तीनों को गाली देने से मना किया तो आरोपी उसे मारने दौड़े। फरियादी ने आरोपियों से बचने के लिए मंदिर में दौड़ लगाकर दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। इसके बाद तीनों आरोपी गांव की तरफ गए और साथ में मोईन खान, साहिल खान, सुल्तान खान, मुज्जमिल खान, दिलावर खान सहित अन्य 3 से 4 लड़कों की भीड़ लेकर पहुंचे और मंदिर के दरवाजे को बलपूर्वक खोलने की कोशिश करने लगे। पूरा माजरा देख गांव का दूसरा वर्ग भी एकत्र हो गया और उन्होंने इसका विरोध करते हुए आक्रोशित हो गए। मामला काफी गरमाने के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल एकत्र होने के साथ जिला मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचना पड़ा। वरिष्ठ अधिकारियों ने आक्रोशितों को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया, इसके बाद मामला शांत हुआ।

8 नामजद सहित 4 अन्य के खिलाफ FIR
पूरे मामले में सैलाना पुलिस ने आरोपी मुस्ताक खान, नाहरू खान, मोईन खान, असलम खान, साहिल खान, सुल्तान खान, मुज्जमिल खान, दिलावर खान सहित 4 अन्य के खिलाफ भादंवि की धारा 352, 323, 294, 147, 149, 506 और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (नृशंसता निवारण) अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

आरोपियों की गिरफ्तारी जारी
घटना के बाद से फरियादी के अलावा मौके पर फुटेज के आधार पर 8 नामजद और करीब 4 अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। अभी तक 9 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, शेष की तलाश जारी है। – अय्यूब खान, टीआई-सैलाना थाना


Website Design By

KAMAKSHI WEB

CONTACT : +91-9753910111


 

Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com

Latest news

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!