
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
राॅयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में संचालित फार्मेसी अंतिम वर्ष के 150 विद्यार्थियों को फेयरवेल दिया गया। फेयरवेल कार्यक्रम राॅयल कालेज के फार्मेसी विभाग द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें डिप्लोमा फार्मेसी एवं डिग्री फार्मेसी के जूनियर विद्यार्थियों ने अपने अंतिम वर्ष के सीनियर्स को फेयरवेल दिया।
फेयरवेल कार्यक्रम में राॅयल ग्रुप के चेयरमेन प्रमोद गुगालिया, निदेशक डाॅं. उबेद अफजल, फार्मेसी प्राचार्य डॉ. मनीष सोनी, कालेज प्रशासक डाॅ. डी.आर. पुरोहित, फार्मेसी स्टाॅफ मिलिन्द गांधी, शगुफ्ता खान आदि एवं फार्मेसी विद्यार्थीगण उपस्थित रहें। कार्यक्रम माॅ सरस्वती पूजन एवं वंदना के साथ प्रारम्भ हुआ।संस्था चेयरमेन गुगालिया ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुये उन्हें जीवन में आगे सफलता के लिये मार्गदर्शन देते हुए कहा कि सबसे पहले आप अपने लक्ष्य का निर्धारण करें कि, आप क्या बनना चाहते है, फिर उस लक्ष्य को पाने के लिये तब तक प्रयास करें, जब तक कि आपको सफलता की प्राप्ति ना हो। उन्होनें विद्यार्थियों से कहा कि अपनी सोच को सकारात्मक रखे, जीवन में कभी निराशा का भाव अपने अन्दर ना आने दें। जिन्दगी को जीना आसान नहीं होता, जिन्दगी को आसान बनाना पड़ता है, कुछ सब्र करके, कुछ बर्दाश्त करके और बहुत कुछ नजर अन्दाज करके ही जिन्दगी को आसान बनाना पड़ता है।


माता और पिता साक्षात् भगवान का स्वरूप
गुगालिया ने विद्यार्थियों से यह भी कहा कि माता और पिता साक्षात् भगवान का स्वरूप है। उनकी ही वजह से आपको ये जीवन जीने का अवसर मिला। इसलिये हमेशा उन्हें पुरा सम्मान दें। वरना आपकी आने वाली पीढ़ी भी आपकी प्रवृत्ति को आपके साथ दोहराएगी। संस्था निदेशक डाॅ. उबेद अफजल ने फेयरवेल विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य एवं नए जीवन की शुभकामनाएं दी। अंतिम वर्ष के सभी फार्मेसी विद्यार्थियों को महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. मनीष सोनी ने यादगार स्वरूप मोमेंटो भेंट किए।
गेम्स की दी प्रस्तुति
फेयरवेल कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा गेम्स, स्टेज परफार्मेन्स की प्रस्तुतियां दी। सोलो डांस की दो प्रस्तुतियां तनवी एवं वर्षा सेंगर ने दी। ग्रुप डांस में निधि, मुस्कान, अदिति, निकिता शर्मा, शालिनी रही। रेम्पवाॅंक सनोली रांका एवं हितेन्द्र चौहान ने जीती। कार्यक्रम में फार्मेसी विद्यार्थी की ओर से कुंदन पाल एवं अजय का योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन सिद्धी वर्मा एवं रेणुका डोडियार ने किया।




Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


