रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। जिले के नामली थाना क्षेत्र के कांडरवासा गांव में शनिवार देर रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया। एक घर में परिवार को बंधक बनाकर जेवर और नकदी लूट ली गई। जाते-जाते चोर मोबाइल लौटाकर धमकी देकर गए किसी को बताना मत, हम बाहर ही खड़े हैं। इधर पीड़ित पुलिस को डायल 100 और डायल 112 पर फोन लगाती रही, लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही का आलम यह था कि वह सोते रहे। घटना के बाद गांव में दहशत और आक्रोश दोनों का माहौल है।
शनिवार रात करीब 3 से 4.30 बजे के बीच 5 चोर खेत की ओर से पीछे से आए और श्यामलाल गंगाराम गोयल के घर की छत पर चढ़ गए। वहां से नीचे उतरकर सबसे पहले बच्चों के कमरे में पहुंचे। श्यामलाल का बेटा हर्षित और बेटी कमरे में सो रहे थे। चोरों ने दोनों को उठाकर मोबाइल छीना और अंदर बंद कर दिया। इसके बाद वे श्यामलाल और उनकी पत्नी के कमरे में पहुंचे। नींद खुलने पर दंपती को धमकाया कि चिल्लाए तो जान से मार देंगे, जेवर और रुपए कहां रखे हैं बताओ।
अलमारी-पेटियां तोड़ीं, नकदी-जेवर ले उड़े
चोरों ने घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त कर दिया। तीन लोहे की पेटियां और एक छोटी अलमारी छत पर ले जाकर तोड़ीं। इनमें से सोने के कान के टॉप्स, बेटी के टॉप्स, पायल और अन्य जेवर मिले। घर खर्च के लिए रखे करीब 65 हजार रुपए भी निकाल लिए। चोरी के बाद जाते समय चोरों ने परिजनों के मोबाइल लौटा दिए और कहा चुपचाप बैठे रहना, बाहर मत निकलना। श्यामलाल ने पुलिस को बताया सभी चोर 25–26 साल के रहे होंगे। एक ने मेरी पत्नी से कहा, आंटी जी एक तरफ खड़े हो जाओ, हम आपको कुछ नहीं कहेंगे, बस हमें हमारा काम करने दो।
गश्त से बेपरवाहों की लापरवाही ऐसी भी
बदमाशों ने दूसरी वारदात को उमेंद्रराम चंद्रावत के घर में अंजाम दिया। उनका बेटा अनिल रविवार सुबह उठा तो दरवाजे खुले और सामान बिखरा हुआ मिला। यहां से सोने की अंगूठी और अन्य सामान चोरी हो गया। पीड़ित श्यामलाल के भाई दिनेश ने बताया कि तड़के करीब 4:11 बजे डायल-100 पर कॉल किया, बताया कि गांव थाने से महज 5 किमी दूर है। जवाब मिला गाड़ी रवाना हो गई है। लेकिन सुबह तक कोई नहीं पहुंचा। इसके बाद डायल-112 पर कॉल किया, वहां से भी कहा गया कि शिकायत दर्ज है। सुबह 8 बजे तक पुलिस नहीं आई। अंत में ग्रामीण और सरपंच खुद थाने पहुंचे, तब पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने बनाई 4 टीम, जांच शुरू
ग्रामीणों की सूचना पर नामली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास के इलाकों में तलाशी की गई, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं लगा। रतलाम एसपी अमित कुमार ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया कि चोरों की तलाश के लिए चार टीमें बनाई गई हैं। डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक टीम को भी लगाया गया है। डायल-112 समय पर क्यों नहीं पहुंची इसकी जांच की जा रही है। बदमाशों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।


