रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के तत्वावधान में मॉर्निंग स्टार हाई स्कूल (सीबीएसई शाखा) में विद्यालय उपभोक्ता क्लब गठन समारोह हुआ। इस अवसर पर विद्यार्थियों को उपभोक्ता अधिकारों और यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रतलाम जिला पंचायत के सहायक कार्यपालन अधिकारी निर्देशक शर्मा थे। विशेष अतिथि बतौर यातायात डीएसपी आनंद सोनी, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत उपाध्यक्ष, मालवा प्रांत के अनुराग लोखंडे सहित नगर अध्यक्ष राजेश व्यास और जनसंपर्क प्रमुख चेतन शर्मा उपस्थित रहे। विद्यालय परिवार से अध्यक्ष कार्ल वार्ड, उपाध्यक्ष आर्थर वार्ड, सचिव क्रिस्टेबल वार्ड और प्राचार्या कैरोलाइन फर्नांडिस भी मौजूद रहीं।
यातायात नियमों की महत्वपूर्ण जानकारी
विशेष अतिथि डीएसपी सोनी ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने छात्रों के प्रश्नों के उत्तर देते हुए सड़क सुरक्षा और वाहनों के नियमों से अवगत कराया। इस दौरान उनके द्वारा निर्मित यातायात सावधानियों से संबंधित लघु फिल्में भी प्रदर्शित की गईं, जिन्हें विद्यार्थियों ने सराहा।
ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता पर जोर
मुख्य अतिथि निर्देशक शर्मा ने ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों को जागरूक करने के महत्व पर प्रकाश डाला। ग्राहक पंचायत के सदस्यों ने इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों को उपभोक्ता जागरूकता पत्रिका वितरित की।
स्मृति चिन्ह भेंट और आभार प्रदर्शन
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय अध्यक्ष कार्ल वार्ड ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए और उपभोक्ता जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। साथ ही, नए उपभोक्ता क्लब सदस्यों को बधाई दी गई। कार्यक्रम का संचालन मंजुला गेहलोत ने किया।