रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। शहर के सबसे पुराना आशुतोष क्रिकेट एवं स्पोर्ट्स क्लब के 48 वर्ष पूरे होने पर क्लब के खिलाड़ियों में उत्साह का माहौल है। क्लब की सेरेमनी धूमधाम से नेहरू स्टेडियम पर कार्यक्रम आयोजित कर मनाई। इस दौरान जूनियर खिलाड़ियों को सीनियर ने अपने अनुभव भी साझा किए। इस अवसर पर आशुतोष क्लब के 49 में ग्रीष्मकालीन शिविर का भी हर्षोल्लास से शुभारंभ किया गया।

स्थापना दिवस नेहरू स्टेडियम क्लब के कार्यालय पर धूमधाम पूर्वक मनाया गया। उपरोक्त जानकारी क्लब के वरिष्ठ खिलाड़ी अनुज शर्मा ने देकर बताया कि रतलाम शहर में निरंतर क्रिकेट की गतिविधियों को संचालित करते हुए आशुतोष क्रिकेट क्लब ने अपनी गतिविधियों के 48 वर्ष पूर्ण किए। इस अवसर पर क्लब के वरिष्ठ खिलाड़ी राजेश हैरिस, अश्विनी शर्मा एवं राजेश पटेरिया ने स्वर्गीय खिलाड़ी आशुतोष की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वरिष्ठ राजेश हैरिस ने खिलाड़ियों से निरंतर अभ्यास करने का आह्वान किया। इस अवसर पर आशुतोष क्लब के वरिष्ठ देवेंद्र सिंह वाधवा, राजेश सोनकर, राहुल श्रीवास्तव, अजय सिंह राठौर, अरविंद शर्मा, अभय काबरा, देवराज यादव, वरुण बैरागी, धीरज प्रजापत, निखिल मिश्रा, हार्दिक कुरवारा, गुलाम मोहम्मद एवं क्लब के धीरेंद्र प्रजापति उपस्थित थे। इस अवसर आशुतोष क्लब के 49 में ग्रीष्मकालीन शिविर का भी शुभारंभ किया गया। वर्तमान में सीनियर खिलाड़ियों द्वारा प्रतिदिन नेहरू स्टेडियम में नवीन खिलाड़ियों को पंजीयन के बाद निशुल्क प्रैक्टिस दी जा रही है। क्लब के वरिष्ठ खिलाड़ी राजेश हैरिस ने नई पीढ़ी से बेहतर खिलाड़ी निकालने कर रतलाम के साथ प्रदेश और देश सहित अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार कर भेजने का संकल्प क्लब सदस्यों को दिलाया।